सीतामढ़ी, 24 अप्रैल। नरेश साहनी के पंजा और उत्तम भारद्वाज के पचासा की बदौलत मधुबनी ने मुजफ्फरपुर को 6 विकेट से हरा कर बीसीए रणधीर वर्मा मेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के नॉकआउट में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को पूरी तरह कायम रखा है।
स्थानीय जानकी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मधुबनी ने मुजफ्फरपुर को 6 विकेट से हराया l मुजफ्फरपुर की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मुजफ्फरपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 23.5 ओवर में 90 बना कर ऑल आउट हो गई। कुशदेव ने 25 रन, आदित्य ने 18 रन बनाया l मधुबनी की ओर से नरेश साहनी ने 5 विकेट, दीपक ने 3 विकेट और रौनक और आयुष ने 1–1 विकेट लिया।
Also Read : वीर कुंवर सिंह Gold Cup Kabaddi प्रतियोगिता का खिताब देव कबड्डी एकेडमी को
जबाब में मधुबनी की टीम 16.2 ओवर में 4 विकेट पर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। मधुबनी की तरफ से उत्तम भारद्वाज ने 57 रन और सुभाष ने 27 रन बनाया l
मुजफ्फरपुर टीम की ओर से आकाश और आर्यन ने 1–1 विकेट लिया।
Also Read : Khelo India Youth Games के लिए पटना में सेंट्रल कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का हुआ उद्घाटन
नरेश कुमार साहनी को 5 विकेट चटकाने पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सीईओ श्याम किशोर के द्वारा दिया गया l मैच के अम्पायर राजेश कुमार व शोभित कुमार सिंह, स्कोरर रोहित व नीरज थेl सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ के सचिव ज्ञान प्रकाश ऊर्फ रिंकू सिंह ने बताया कि 25 अप्रैल शुक्रवार को मधुबनी बनाम दरभंगा टीम के बीच मैच खेला जायेगा l मौके पर सीईओ श्याम किशोर प्रसाद, संयोजक विवेक मिश्र, पंकज कुमार सिंह सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थेl
संक्षिप्त स्कोर
मुजफ्फरपुर : 23.5 ओवर में 90 रन पर ऑल आउट, आदित्य सिन्हा 18,आदित्य कुमार 14,कुशदेव सिंह 25, अतिरिक्त 12,दीपक कुमार 3/28, नरेश साहनी 5/17, रौनक सिंह 1/33, आयुष कश्यप 1/8
Also Read : Patna District Senior Division Cricket League में अमर सीसी व वाईसीसी जीता
मधुबनी : 16.2 ओवर में 4 विकेट पर 94 रन, उत्तम भारद्वाज 57, सुभाष 27, आकाश ओझा 1/11, आर्यन कुमार 1/24