बक्सर। द एआरसी स्कूल और द डेफोडिल स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में अखौरीपुर गोला चौसा में चल रही चौसा गोला प्रीमियर लीग (टेनिस बॉल) में नरबतपुर ने आरा को 36 रनों से हराया। यह जानकारी सचिन नीतीश यादव ने दी।
नरबतपुर ने 14.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 104 रन बनाये। नाथे ने 23 रन, सुबोध ने 14 रन, विशाल ने 14 रन, और मिथिलेश ने 15 रन बनाये।
आरा टीम की तरफ से सागर ने 3 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिये। सतवीर ने 3 ओवर में 19 रन देकर कुल 4 विकेट अर्जित किये।

105 रन का पीछा करने उतरी आरा की टीम 14.2 ओवर में मात्र 68 रन पर ही आल आउट हो गई।
आरा की तरफ से मनीष ने 21 रन, सतवीर ने 16 रन और पवन ने 9 रनों का योगदान किया। नरबतपुर की तरफ से ज्ञानेश्वर ने 2.2 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट तथा अरशद ने 3 ओवर में 16 रन देकर कुल 4 विकेट लिये।
इनके इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। इस तरह नरबतपुर की टीम ने इस मैच को 36रनों से जीत लिया।


