पटना। नारायण वर्ल्ड स्कूल ने सत्यम (पांच विकेट) और मोहम्मद याकूब (22 रन, तीन विकेट) के शानदार खेल की बदौलत महेंद्र प्रसाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। नारायण वर्ल्ड स्कूल, सासाराम ने दूसरे क्वार्टरफाइनल में समस्तीपुर क्रिकेट क्लब को 1 विकेट से पराजित किया।
टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए समस्तीपुर क्रिकेट क्लब ने सभी विकेट खोकर 100 रन बनाये। समस्तीपुर की ओर अमन ने 42, रजनीश ने 7, प्रभाष ने 27 रन बनाये। नारायण वर्ल्ड स्कूल, सासाराम की ओर सत्यम ने छह और मो याकूब ने 3 विकेट हासिल किया।

जवाब में नारायण वर्ल्ड स्कूल ने 9 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। नारायण वर्ल्ड स्कूल की ओर से सुशांत ने 28,याकूब ने 22, प्रियांशु ने 15 रन बनाये। समस्तीपुर की ओर प्रभाष ने पांच, सुमन ने दो, राहुल ने 1 विकेट चटकाये। नारायण वर्ल्ड स्कूल के सत्यम को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अराध्या गैस एजेंसी के मालिक मुन्नू कुमार ने प्रदान किया।



