पटना। बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी की मेजबानी में चल रहे महेंद्र प्रसाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए मैचों में नारायण वर्ल्ड स्कूल और रॉकमैन क्लब की टीम जीती।
मिथिला क्रिकेट एकेडमी बनाम नारायण वर्ल्ड स्कूल
मिथिला क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया और मात्र 84 रन पर उसकी टीम ऑल आउट हो गई। सुफियान ने 29, अनिकेत ने 20 और रोहित ने 10 रन बनाये। नारायण वर्ल्ड स्कूल की ओर से हिमांशु ने चार, बंटी ने 1 और याकूब ने 1 विकेट चटकाये।
जवाब में नारायण वर्ल्ड स्कूल ने दो विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। नारायण वर्ल्ड स्कूल की ओर से यश ने 26, मोहित ने 25 और बंटी ने 20 रन बनाये। हिमांशु मैन ऑफ द मैच बने।
रॉकमैन बनाम यूनाइट क्रिकेट क्लब
रॉकमैन ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए दो विकेट पर 202 रन बनाये। नकुल ने 52, अनमोल ने 119,टैन ने 7 रन बनाये। यूनाइट की ओर से सूरज ने 1, अमित ने 1 विकेट चटकाये।
जवाब में यूनाइट क्रिकेट क्लब की ओर टीम 175 रन पर अ ॉल आउट हो गई। अयान ने 24, नीतीश ने 33 और उमेर ने 26 रन बनाये। नकुल ने 3, नबाजूर ने 3 और टीअर्स ने 2 विकेट चटकाये। अनमोल मैन ऑफ द मैच बने।