पटना। स्थानीय मदरसा ग्राउंड पर रविवार से नारायण भगत स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट का शानदार आगाज होगा। उद्घाटन मुकाबला मुसल्लहपुर एसयू बनाम गोरखा ब्रदर्स एफसी के बीच खेला जायेगा।
इस टूर्नामेंट में कुल 14 टीमें हिस्सा ले रही हैं। पहले चरण में दो टीमों को वाई मिला है।
क्वार्टरफाइनल मुकाबे नौ जुलाई से शुरू होंगे। 13 और 14 जुलाई को सेमीफाइनल मैच खेला जायेगा। 17 जुलाई को फाइनल होगा।
यह है मैचों का कार्यक्रम
3 जुलाई : मुसल्लहपुर एसयू बनाम गोरखा ब्रदर्स एफसी
4 जुलाई : मौर्यान आर्सनल एफसी बनाम न्यू यारपुर ब्वायज एफसी
5 जुलाई : पटना वारियर्स बनाम एनर्जी योगा एफसी
6 जुलाई : पाटलिपुत्रा एफए बनाम पटना एकेडमी
7 जुलाई : सिटी एथलेटिक क्लब बनाम कंकड़बाग एफसी
8 जुलाई : ताज क्लब बनाम दानापुर यूनाइटेड एफसी




