पटना। गोलघर मीडिया वेंचर्स के तत्वावधान में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट के सहयोग से आगामी 18 अप्रैल से राजधानी के संजय गांधी स्टेडियम में आयोजित होने वाले नन्हक महतो मेमोरियल अंडर-16 इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीमों को दी जाने वाली ट्रॉफी का अनावरण मंगलवार को किया गया।
ट्रॉफी का अनावरण जय अंबे इंटरप्राइजेज के एमडी नीरज कुमार, राजा बाबा, विशाल सिंह और करण कुमार ने किया।
टूर्नामेंट के बारे में जानकारी देते हुए जय अंबे इंटरप्राइजेज के एमडी सह आयोजन अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि आयोजन समिति ने फैसला लिया है कि इस टूर्नामेंट में केवल 24 टीमों को ही इंट्री दी जायेगी। मैच नॉकआउट आधार पर 25-25 ओवरों का खेला जायेगा। उन्होंने बताया कि विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी समेत नकद इनाम भी दिये जायेंगे।
आयोजन सचिव सह सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव संतोष तिवारी ने बताया कि विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी सहित कई आकर्षक पुरस्कार दिये जायेंगे। साथ ही प्रतिदिन मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बैटर, बेस्ट बॉलर के भी पुरस्कार दिये जायेंगे।
प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए कई कमिटियां बनाई जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि मैचों का संचालन पैनल के अंपायरों द्वारा किया जायेगा। प्रतियोगिता में खेलने हेतू आयु प्रमाण पत्र व आधार कार्ड प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। इच्छुक टीमें 9386962380 पर संपर्क कर सकते हैं।






- India vs South Africa, 1st Test Match : ईडन गार्डंस में विकेटों का पतझड़

- U23 स्टेट ए ट्रॉफी एलीट में झारखंड की टीम जीती

- महाराष्ट्र ने U23 स्टेट ए ट्रॉफी एलीट में बिहार को 154 रन से हराया

- अंकिता भकत ने एशियाई तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

- अंतर प्रमंडल विद्यालय टेबुल टेनिस में पटना प्रमंडल का दबदबा

- जापान मास्टर्स बैडमिंटन में लक्ष्य सेन का सफर जारी

- जूनियर हॉकी विश्व कप : रोहित की कप्तानी में भारत की 20 सदस्यीय टीम घोषित

- भारतीय रिकर्व पुरुष टीम ने 18 साल बाद जीता एशियाई तीरंदाजी स्वर्ण
