पटना, 16 नवंबर। इंडियन प्रीमियर लीग गवर्निंग काउंसिल ने अगले कुछ दिनों के भीतर अगले तीन साल के लिए होने जा रही मेगा ऑक्शन (IPL 2025 player auction) के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। मेगा ऑक्शन का आयोजन इस बार जेद्दा में इसी महीने की 24 और 25 तारीख को होने जा रहा है। कुल मिलाकर नीलामी में 574 खिलाड़ी बोली की प्रक्रिया से गुजरेंगे। सूची में 366 भारतीय, जबकि 208 विदेशी खिलाड़ी हैं। इसमें 3 खिलाड़ी एसोसिएट्स देशों के शामिल हैं। साथ ही फाइनल सूची में बोली लगने वालों में 318 भारतीय और 12 अनकैप्ड (देश के लिए न खेलने वाले) विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।
इस सूची में बिहार के चार खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी, विपिन सौरभ, साकिब हुसैन और हिमांशु सिंह शामिल हैं। वैभव सूर्यवंशी और हिमांशु सिंह का नाम पहली बार आईपीएल नीलामी ऑक्शन में शामिल किया गया है। साकिब हुसैन को पिछली बार कोलकाता नाइटनाइडर्स ने खरीदा था जबकि विपिन सौरभ नहीं बिक पाये थे। सभी प्लेयरों का बेस प्राइस 30 लाख रुपए हैं।
हिमांशु सिंह का इस वर्ष घरेलू टूर्नामेंट में शानदार परफॉरमेंस रहा है। रणजी ट्रॉफी में वे बेहतर कर रहे हैं। पिछले वर्ष भी उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया था।
इस सूची में वैभव सूर्यवंशी सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव की उम्र 14 साल के लगभग है। 14 साल की वैभव बिहार के लिए पांच प्रथम श्रेणी मैच और भारतीय अंडर-19 टीम के लिए तीन युवा टेस्ट मैच खेल चुके हैं। पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ शतक भी लगाया था।