11वें ऑल इण्डिया एम पी वर्मा प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट में आज का मैच पिछले साल की विजेता एम पी वर्मा इलेवन और स्पंदन क्लब,कोलकाता के बीच खेला गया। मैच के पूर्व दिग्गज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सुरेंद्र खन्ना ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और स्वर्गीय महावीर प्रसाद के तस्वीर पर माल्यार्पण किया। वहीं आयोजन सचिव आदित्य वर्मा ने दोनों टीम के खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए भावुक स्वर में कहा कि मेरे पापा के आशीर्वाद से आज इग्यारहवां संस्करण चल रहा है और इस टूर्नामेंट को खेलने वाले अनेकों खिलाड़ियों ने अपने अपने राज्य का नाम रौशन किया है।
वहीं उन्होंने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों ने टूर्नामेंट में खेल रहे बिहार के खिलाड़ियों को रोकने की कोशिश की जो कहीं से सही नहीं है। मैंने अपना पूरा जीवन क्रिकेट को दिया है और जबतक जान है क्रिकेट के लिए ही जीना है।
इस मौके पर पूर्व विजी ट्रॉफी क्रिकेटर जुल्फी शम्स, अरशद जेन,नीरज, प्रिंस आदि मौजूद थे।
निर्धारित 40 ओवरों के खेल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्पंदन क्लब कोलकाता एम पी वर्मा इलेवन के कप्तान लखन राजा और हृदयानंद की फिरकी में उलझ कर 38.2 ओवरों में अपने सभी विकेट गंवा कर 183 रन बनाए। कप्तान लखन राजा ने 3 एवं हृदयानंद सिंह ने 2 विकेट लिए जबकि प्रशांत सिंह को भी 2 विकेट मिला। स्पंदन क्लब की ओर से बल्लेबाजी में अविनाश कुमार ने सर्वाधिक 36 जबकि दीपक भारद्वाज ने 34 एवं अबीर दास ने 33 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया।
बाद में बल्लेबाजी करते हुए एम पी वर्मा इलेवन ने नमन गौरव के शानदार नाबाद अर्धशतक, हृदयानंद के 48 और सुदर्शन कुमार के 34 रनों की बदौलत 32.3 ओवरों में 5 विकेट पर 185 रन बनाकर मैच को जीत लिया।
आज के मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले नमन गौरव और कप्तान लखन राजा को मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिग्गज पूर्वभारतीय खिलाड़ी सुरेंद्र खन्ना ने दिया।