पटना, 20 मई। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित श्यामल सिन्हा अंडर-16 वनडे ट्रॉफी 2024-25 के एक अहम मुकाबले में नालंदा ने गया को 6 विकेट से हराकर प्रतियोगिता में महत्वपूर्ण जीत दर्ज की। यह मुकाबला बिहारशरीफ क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गया की टीम 44.4 ओवर में 167 रनों पर ऑल आउट हो गई। गया की ओर से बल्लेबाजी में अंकित राज ने 33, प्रदीप कुमार ने 30, ऋषिकेश राज ने 23, निशांत कुमार निराला ने 21, अंकित कुमार ने 16, आयुष प्रताप ने 11 और सुमन कुमार ने 10 रन बनाए। लेकिन कोई भी बल्लेबाज़ पारी को बड़ी साझेदारी में तब्दील नहीं कर सका।
नालंदा की गेंदबाज़ी में लक्की निर्णव ने 8 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट, तेज प्रताप सिंह ने 10 ओवर में 2 मेडन के साथ 36 रन देकर 2 विकेट, शिवम कुमार ने 9 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट और नीरज कुमार यादव ने 6.4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नालंदा ने 41.5 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम के लिए अगस्त्या कुमार ने 128 गेंदों में 11 चौकों की मदद से नाबाद 74 रन की प्रभावी पारी खेली। उनके अलावा अजीत कुमार ने 32 और लक्की श्रवण निर्णव ने 18 रन जोड़े।
गया की गेंदबाज़ी में कप्तान निशांत कुमार निराला ने 8 ओवर में 23 रन देकर 1 विकेट, शुभ सिंह ने 5.5 ओवर में 40 रन देकर 1 विकेट और वैभव राज ने 10 ओवर में 2 मेडन सहित 24 रन देकर 2 विकेट लिए।
यह जीत नालंदा टीम के लिए मनोबल बढ़ाने वाली रही, जबकि गया टीम को अपने संयोजन और बल्लेबाजी में अधिक सतर्कता की आवश्यकता महसूस हुई।