बिहारशरीफ, 14 अप्रैल। बिहार क्रिकेट संघ के बैनर तले क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नालंदा की मेजबानी में आयोजित बीसीए सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले में नालंदा ने गया को हराया।
नालंदा जिले के मोहम्मदपुर, एकंगरडीह में खेले जारहे मेंस सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट मैच में नालंदा ने गया को 3 विकेट से हराया।
टॉस जीतकर नालंदा के कप्तान वीर प्रताप सिंह ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 260 रन का स्कोर खड़ा किया। गया की ओर से मंगल महरौर ने 61 रन, शिवम किशोर ने 37 रन, प्रियरंजन ने 36 रन, सय्यद सैफुल्ला 25 रन और रोहित ने 20 रन बनाये।
नालंदा की ओर से मोहम्मद फैज़ान अख्तर, रश्मिकान्त और अर्णव सिंह ने 2-2 विकेट लिए। नमन, आदित्य, सुमन और मनीष ने एक-एक विकेट अपने नाम किये।
जवाब में नालंदा की टीम ने कुंदन कुमार शशि के नाबाद शतक 122 रन की मदद से 7 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया।
नालंदा की ओर से कुंदन कुमार शशि बे नाबाद 122, कुश कुमार ने 52, अर्णव सिंह ने 27 और अंकित ने 20 रन बनाये। गया की ओर से मंगल महरौर और निक्कू ने दो-दो विकेट लिए।
कुंदन कुमार शशि को नाबाद शतक 122 रन के लिए एकंगरसराय थानाध्यक्ष अखिलेश झा द्वारा मैन ऑफ़ दी मैच दिया गया।
मैच के दौरान अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, जावेद इक़बाल, कोषाध्यक्ष मनोरंजन कुमार, क्लब प्रतिनिधि गोपाल सिंह, मीडिया कमिटी चेरमैन शांतोष पांडेय, विजय प्रकाश उर्फ़ पिन्नु जी, अम्पायर परवेज़ मुस्तफा, दीपक कुमार, बिक्रम सोलंकी, अखिलेश कुमार, कोच दीपक कुमार इत्यादि मौजूद रहे।
संक्षिप्त स्कोर
गया : 49.4 ओवर में 260 रन पर ऑल आउट,मंगल महरौर 61, रंजन राज 17, सैयद सैफुल्लाह 25, शिवम किशोर 37, युवराज सिंह 19,सुभाष शर्मा 14, निक्कू सिंह 15, प्रियरंजन गुंजन नाबाद 36, रोहित त्रिपाठी 20, अतिरिक्त 15, सुमन कुमार सौरभ 1/12, रश्मिकांत रंजन 2/47, आदित्य राज 1/31, अर्णव 2/39, मनीष राज 1/46, नमन गौरव 1/18, फैजान अख्तर 2/32
नालंदा : 47.3 ओवर में 7 विकेट पर 261 रन, कुंदन कुमार शशि नाबाद 122, अंकित राज 20, अर्णव 27, कुश कुमार 52, अतिरिक्त 24, निक्कू सिंह 2/49, प्रियरंजन गुंजन 2/25, शशि शेखर 1/16, शिवम किशोर 1/35, गौतम कुमार 1/31