पटना, 22 मार्च। बीसीए मेंस सीनियर वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में सीतामढ़ी के सुहाने विजयी सफर पर नालंदा ने ब्रेक लगा दिया। नालंदा ने इस टूर्नामेंट के तीसरे क्वार्टरफाइनल में सीतामढ़ी को सात विकेट से हरा कर सेमीफाइनल का टिकट पाया। सेमीफाइनल में नालंदा का मुकाबला कटिहार से होगा।
नालंदा की ओर से अर्णव किशोर ने शानदार 160 रन की शतकीय पारी खेली जबकि आकाश कुमार ने चार विकेट चटकाये।
सीतामढ़ी की ओर से मुकेश शर्मा (86 रन) और विपुल कृष्णा (64 रन) ने अर्धशतकीय पारी खेली।
स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस सीतामढ़ी ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। मुकेश शर्मा (86 रन) और विपुल कृष्णा (64 रन) ने धैयपूर्ण बैटिंग कर सीतामढ़ी को निर्धारित 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 227रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
इन दोनों के अलावा मृत्युंजय ने 16, वैभव मिश्रा ने 15, कुणाल श्रीवास्तव ने 21 रन बनाये।
नालंदा की ओर से सुमन सौरभ ने 2, आकाश कुमार ने 4,कुंदन वर्मा ने 2, अर्णव किशोर ने 1 विकेट चटकाये।
जवाब में नालंदा ने 26.4 ओवर में 3 विकेट पर 228 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। नालंदा के अर्णव किशोर अकेले सीतामढ़ी के गेंदबाजों पर भारी पड़े और 85 गेंद में 15 चौका व 12 छक्का की मदद से 160 रन की शानदार पारी खेली।
इसके अलावा नमन गौरव ने 14, मुन्ना कुमार ने नाबाद 25 रन बनाये।
सीतामढ़ी की ओर से वैभव मिश्रा, प्रियांशु कुमार और राजेश कुमार झा ने 1-1 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
सीतामढ़ी : 46.5 ओवर में 227 रन पर ऑल आउट, मृत्युंजय कुमार 16, वैभव मिश्रा 15, मुकेश शर्मा 86, विपुल कृष्णा 64,कुणाल श्रीवास्तव 21, अतिरिक्त 10, सुमन सौरभ 2/46, आकाश कुमार 4/44,कुंदन वर्मा 2/26, अर्णव किशोर 1/18
नालंदा : 26.4 ओवर में 3 विकेट पर 228, अर्णव किशोर 160 रन, नमन गौरव 14, मुन्ना कुमार नाबाद 25, अतिरिक्त 13, वैभव मिश्रा 1/37, प्रियांशु कुमार 1/35, राजेश कुमार झा 1/41