33 C
Patna
Thursday, September 19, 2024

नालंदा डिफेंडर्स ने जीता Bihar Volleyball League का खिताब

जानदार बिहार वालीबॉल लीग का शानदार समापन

  • खिलाड़ियों का जुनून और दर्शकों का जोश चरम पर
  • बिहार की आत्मा गांव में बसती है और अब गांव तक पहुंच रहा है खेल आंदोलन -आलोक राज
  • नालंदा डिफेंडर्स बनी बिहार के पहले वालीबॉल लीग की पहली चैंपियन
  • तक्षशिला सर्वर्स दूसरे और मिथिला स्पाइकर्स तीसरे स्थान पर
  • .. बने बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
  • ट्रॉफी और मेडल के साथ विजेता टीमों को मिला नकद पुरस्कार। विजेता-1,75,000/-उप विजेता- 1,25,000/-,तीसरा स्थान-75,000/-
  • बेस्ट कोच,बेस्ट रेफरी,बेस्ट लिब्रो,बेस्ट अटैकर, बेस्ट सेटर, बेस्ट यूनिवर्सल प्लेयर,बेस्ट ब्लॉकर को 5000/-तथा मैन ऑफ द सीरीज को 10000/- का नकद इनाम।
  • इस लीग की सबसे बड़ी खासियत रही कि इसके खिलाड़ी,रेफरी,प्रशिक्षक,आयोजक और प्रायोजक सभी बिहार के ही हैं
  • बिहार के पुलिस महानिदेशक आलोक राज ने मुख्य अतिथि के रूप में किया पुरस्कार वितरण
  • अर्जुन और द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित भारतीय वालीबॉल टीम के पूर्व खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक जी ई श्रीधरन रहे टूर्नामेंट डायरेक्टर
  • पंचायत खेल क्लब पोर्टल का हुआ शुभारंभ
  • 8 से 15 सितंबर तक 6 टीम और 84 खिलाड़ियों के साथ खेल विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा इंडोर स्टेडियम पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित किया गया बिहार का पहला वालीबॉल लीग।
  • पूरे टूर्नामेंट का डीडी स्पोर्ट्स पर हुआ सीधा प्रसारण

पटना, 15 सितंबर। नालंदा डिफेंडर्स की शानदार जीत के साथ 8 से 15 सितंबर तक चलने वाली बिहार की पहली वालीबॉल लीग का आज भव्य समापन हो गया। बिहार के पुलिस महानिदेशक आलोक राज ने मुख्य अतिथि के रूप में खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण, जी ई श्रीधरन,की उपस्थिति में विजेता टीमों और खिलाड़ियों को ट्रॉफी ,मेडल और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित और प्रोत्साहित किया।

आलोक राज ने पंचायत खेल क्लब के पोर्टल का भी शुभारंभ किया जो गांव गांव तक खेल को बढ़ावा देने के लिए हर पंचायत में खेल क्लब खोलने के सरकार के निर्णय के अनुरूप है।

उपस्थित लोगों का अभिनंदन करते हुए मुख्य अतिथि आलोक राज ने कहा कि सरकार राज्य में खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए हर संभव सहयोग और प्रयास कर रही है। बिहार की आत्मा गांवों में बसती है और सरकार का यही प्रयास है कि गांव गांव से प्रतिभा को तलाश और तराश कर राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जाए। इसके लिए ही हर पंचायत में खेल क्लब खोलने का निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है। बिहार खेल में भी काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। खेल से व्यक्ति के व्यक्तित्व में काफी निखार आता है। खिलाडियों का हस्ताक्षरयुक्त वालीबॉल आलोक राज को प्रतीक और सम्मान के रूप में दिया गया।

खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने मुख्य अतिथि सहित सभी का अभिनंदन करते हुए कहा कि बिहार में पहली बार वालीबॉल लीग का आयोजन किया जा रहा है। पहली बारअन्तर्राष्ट्रीय स्तर के टेट्राफ्लेक्स मैट पर बिहार में प्रतियोगिता हो रही है। इस लीग से चुने गए प्रतिभावान खिलाडियों को जी ई श्रीधरन जी के मार्गदर्शन में विशेष प्रशिक्षण द्वारा राष्ट्रीय टीम में चयन के योग्य बनाया जाएगा। राज्य की एक सशक्त और सक्षम वालीबॉल टीम बनाई जाएगी जो राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ सके।

बिहार वालीबॉल लीग के फाइनल में
आज शाम को नालंदा डिफेंडर्स और तक्षशिला सर्वर्स के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में नालंदा डिफेंडर्स ने 15/12,15/12 और 15/11 के स्कोर के साथ सीधे सेटों 3-0 से जीत दर्ज कर चैम्पियनशिप अपने नाम कर लिया। नालंदा डिफेंडर्स के मोनू कुमार रहे मैन ऑफ द मैच ।

इस प्रतियोगिता के बेस्ट

  1. बेस्ट कोच- अजय कुमार राय- नालंदा डिफेंडर्स
  2. बेस्ट रेफरी- अजय कुमार राय समस्तीपुर
  3. मैन ऑफ द सीरीज – विशाल कुमार-नालंदा डिफेंडर्स
  4. बेस्ट लिब्रो- अंकित कुमार- नालंदा डिफेंडर्स
  5. बेस्ट अटैकर- अंकुर कुमार- तक्षशिला सर्वर्स
  6. बेस्ट सेटर- अनुज सिंह- तक्षशिला सर्वर्स
  7. बेस्ट यूनिवर्सल प्लेयर- गौरव कुमार सिंह- मिथिला स्पाइकर्स
  8. बेस्ट ब्लॉकर- सुशांत कुमार सिंह -मगध सेटर्स

आज सुबह ब्रॉन्ज मेडल के लिए मिथिला स्पाइकर्स और मगध सेटर्स के बीच हुए बेहद रोमांचक मुकाबले में मिथिला स्पाइकर्स ने 6/15,16/14,15/10,12/15 और 17/15 के स्कोर के साथ 3-2 से मगध सेटर्स को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया। मिथिला स्पाइकर्स के मयंक कुमार मैन ऑफ द मैच घोषित किए गए।

आज के समापन समारोह में मुख्य अतिथि आलोक राज के अलावा भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण बिहार शंकरण पुलिस, बिहार पुलिस अकादमी की निदेशक श्रीमती आर मलार विजि , अर्जुन और द्रोणाचार्य पुरस्कृत जी ई श्रीधरन, अर्जुन पुरस्कार से पुरस्कृत रविकांत रेड्डी, पंजाब के पूर्व डीआईजी एवं भारतीय वालीबॉल टीम के पूर्व खिलाड़ी तथा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित
सुखपाल सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights