सारण खेल महोत्सव के सारण क्रिकेट प्लेयर्स लीग के अन्तिम दिन नैनी रॉयल बनाम हाई टेक दहियावां लायंस के बीच फाइनल मैच का आयोजन हुआ। इस मैच के मुख्य अतिथि डॉ अमरेश सिंह, डॉ आशुतोष कुमार सिंह, डॉ ओपी गुप्ता, डॉ ए के श्रीवास्तव, डॉ शैलेन्द्र कुमार सिंह ,डॉ संदीप कुमार सिंह , अरविंद कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर अतिथियों द्वारा गुब्बारा उड़ाकर खेल का विधिवत उद्घाटन किया गया।
नैनी रॉयल के कप्तान प्रशांत कुमार सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। खेल के दौरान सारण फाउंडेशन के अध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर को राजेश डाबर द्वारा सम्मानित किया गया। राजेश डाबर ने संबोधन में कहा कि शैलेंद्र सेंगर ने सारण के युवाओं के लिए खेल जगत में एक अलग पहचान बनाने की शुरुआत की है सारण के युवा खिलाड़ी निश्चित ही राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत कर सारण का नाम रौशन करेंगे।नैनी रॉयल ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 123 रन बनाए। जिसमे अनूप कुमार बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते 38 प्रशांत ने 28आदित्य एवं आरिफ 18रनों का योगदान दिया।
वही हाईटेक दहियावां लायंस की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कैप्टन हर्ष राज ने दो चंदन ने तीन और पंकज तिवारी ने यह दो सफलताएं हासिल की। जवाब में खेलने उतरी हाईटेक दहियावां लायंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 114 रन ही बना पाई । नैनी रॉयल ने 9 रन से मैच जीत हासिल किया। मैन ऑफ द मैच नैनी रॉयल के प्रशांत मैन ऑफ द सीरीज अनुप कुमार को प्राप्त हुआ।
क्रिकेट प्लेयर्स लीग के समापन समारोह में शैलेंद्र सेंगर ने पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल जी, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व में उपाध्यक्ष मृत्युंजय जनता दल यूनाइटेड के लिए अल्ताफ राजू अवध किशोर मिश्रा, उप मेयर रागिनी जी , धर्मेन्द्र साह, अमितेश रंजन राकेश भारती,श्याम बिहारी अग्रवाल डा विश्वजीत चंदेल प्रभास रंजन राजेश तिवारी को प्रतीक चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किए।
इस अवसर पर पूर्व उपाध्यक्ष बिहार क्रिकेट संघ के विभूति नारायण शर्मा, बिहार क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ,सुनील कुमार सिंह, राजन प्रसाद यादव, रवि राय, संयुक्त सचिव चंदन शर्मा, बिहार भारोत्तोलन संघ के महासचिव सुरेश प्रसाद सिंह, मनिंदर कुमार सिंह, सुशील सिंह , सारण जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष इंदु कुमारी उर्फ अनु सिंह, सुजीत कुमार आदि उपस्थित थे। इस मैच में स्कोरर के रूप में कैसर अनवर उर्फ डब्लू जी बीसीए से आए अंपायर तैयब हुसैन और सचिन कुमार ने मैच में अंपायर की भूमिका निभाई।