रांची, 17 अगस्त। नगड़ी क्रिकेट एकेडमी और द अचीवर्स क्रिकेट एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में नगड़ी के कोलांबी मैदान में खेले जा रहे नगड़ी अचीवर्स चैलेंजर ट्रॉफी–2 प्रतियोगिता का समापन हो गया।
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला नगड़ी अचीवर्स लायंस और नगड़ी अचीवर्स पैंथर्स के बीच में हुआ। पैंथर्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 08 विकेट खोकर 115 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लायंस की टीम निर्धारित 20 ओवर में 09 विकेट के नुकसान पर 86 रन ही बना सकी। कांटे के मुकाबले में पैंथर्स ने 29 रन से लायंस को हरा कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में पूर्व सीनियर खिलाड़ी संजय मिश्रा,पूर्व खिलाड़ी उदय शर्मा उर्फ टारजन, आरडीसीए के कोषाध्यक्ष नगड़ी क्रिकेट एकेडमी के कोच सौमित्र पटनायक, पूर्व क्रिकेटर संतोष सहाय, राज्य स्तरीय क्रिकेटर विल्फ्रेड बैंग,रणजी खिलाड़ी कौशल सिंह,पूर्व खिलाड़ी वरुण मालिक,खेलप्रेमी गुड्डू भैया ,मुकेश, समाजसेवी चारो उरांव, कुणाल सहदेव, दुर्गा कुमार, रजनीकांत कुमार आदि ने खिलाड़ियों के बीच पुरुष्कार वितरण किया।
पुरस्कृत टीम और खिलाड़ी:
विजेता: नगड़ी अचीवर्स पैंथर्स
उपविजेता: नगड़ी अचीवर्स लायंस
प्लेयर ऑफ द फाइनल: अमृत उरांव
प्लेयर ऑफ द सीरीज: अमृत उरांव
बेस्ट बैट्समैन: दिलीप मुंडा
बेस्ट बॉलर: शुभम नाग
बेस्ट फील्डर: अभिषेक उरांव
मोस्ट फोर्स: दिलीप मुंडा (17 चौके )
मोस्ट सिक्सर्स: अमृत उरांव (10 छक्के)
इमर्जिंग प्लेयर: दुर्गेश राम
संक्षिप्त स्कोर
• नगड़ी अचीवर्स पैंथर्स: 116/08 (20ओवर)
अमृत उरांव – 54 (4×7) (6×2)
पवन – 19 (4×1)
रवि राज– 13 (4×1)
अभिषेक उरांव – 02/ 19 (04 ओवर)
शुभम नाग– 02/ 25 (04 ओवर)
दिलीप ,आण्विक ,रवि 1–1 विकेट
• नगड़ी अचीवर्स लायंस: 86/09 (20 ओवर)
दिलीप मुंडा– 28 (4×3)
मंगल– 13 (4×1)
रुद्र – 10
अमृत उरांव– 02/12 (04 ओवर)
पवन – 02/13 (04 ओवर)
अभिषेक इन्दवार– 02/17 (04 ओवर)
अमिताभ 1 विकेट