17 C
Patna
Friday, November 22, 2024

Muzffarpur : बब्लू इलेवन ने जीता अजय कुमार श्रीवास्तव मेमोरियल क्रिकेट का खिताब

मुजफ्फरपुर के आरडीएस कॉलेज के मैदान में बुधवार को संपन्न अजय कुमार श्रीवास्तव मेमोरियल अंतर जिला अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब मेजबान बब्लू इलेवन क्रिकेट एकेडमी ने जीत लिया। फाइनल में बब्लू इलेवन क्रिकेट एकेडमी ने पटना के वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी को दो विकेट से पराजित किया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी पटना की पूरी टीम 20 ओवर में 114 रनों पर ही सिमट गयी। याकूब ने 53 रनों की पारी एवं नंदन शर्मा ने 16 रन बनाये। बब्लू इलेवन की तरफ से यश ने 3 विकेट, दिवाकर झा ने 3 विकेट एवं हिमांशु ने 3 विकेट लिये।

बब्लू इलेवन की टीम 19 ओवर में ही 8 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। आयुष ने 27 रन, हिमांशु ने नाबाद 22 रन, निलेश ने 18 रन बनाये। नंदन शर्मा ने 6 विकेट एवं बंटी ने 1 विकेट लिये। मैन ऑफ़ द मैच बब्लू इलेवन के हिमांशु को दिया गया एवं टूर्नामेंट के मैन ऑफ़ द सीरिज, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर पटना के नंदन शर्मा रहे।

आज के मैच के विजेता टीम को 15,000 रुपया नकद इनाम एवं चमचमाती हुई ट्राफी नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्री एवं आर.डी.एस. कॉलेज के प्राचार्या अमिता शर्मा द्वारा दिया गया तथा उपविजेता टीम को 10,000 रुपया नकद एवं ट्राफी अनुमंडलाधिकारी पूर्वी एवं अनुमंडलाधिकारी पश्चमी ज्ञान प्रकाश के द्वारा सयुंक्त रूप से दिया गया।

इस मौके पर मुशहरी अंचलाधिकारी सुधांशु शेखर, वार्ड पार्षद के.पी. पप्पू, नीरज शर्मा, पी.टी. आई. रवि शंकर, गौतम सिंह, राजीव कुमार बिहार रणजी ट्राफी टीम के कोच जिसानुल यकीन, पूर्व क्रिकेटर नरेन्द्र शर्मा, पूर्व रणजी खिलाडी अशोक पाहुजा, सुरेन्द्र शर्मा, पूर्व बी.सी.ए. पैनल अंपायर अब्दुल हाफिज मौजूद थे। आज के मैच के अम्पायर बी.सी.ए. पैनेल रवि कुमार, मनोज कुमार थे। कमेंटरी अवनीश नंदन, अभिषेक कुमार ने सयुंक्त रूप से एवं मंच का संचालन अमरेन्द्र कुमार बब्लू ने किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights