समस्तीपुर। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) द्वारा आयोजित रणधीर वर्मा अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता सेंट्रल जोन का चौथा मैच मेजबान समस्तीपुर बनाम मुजफ्फरपुर खेला गया जिसमें मुजफ्फरपुर की टीम विजयी हुई।
समस्तीपुर के कप्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया जो फैसला सही साबित नहीं हुआ। समस्तीपुर की टीम 104 रन पर ऑल आउट हो गई। समस्तीपुर के कप्तान मोहम्मद आलम ने 11 रन, वैभव सूर्यवंशी ने 13, अभय कुमार ने 19 रन, अमित सत्यम ने 40 रन बनाये। मुजफ्फरपुर की तरफ से बॉलिंग करते हुए सौरव कुमार ने 6 विकेट लिया। आदित्य कुमार ने 1, वासुदेव ने दो विकेट चटकाये।
मुजफ्फरपुर की टीम बैटिंग करते हुए 4 विकेट खोकर 110 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। अभय कुमार ने 40 रन, अमन कुमार ने 26 रन बनाये। समस्तीपुर की तरफ से बॉलिंग करते हुए प्रवीण झा ने 1, सुमन ने 1, विक्रांत ने दो विकेट लिया। मुजफ्फरपुर के सौरभ मैन ऑफ द मैच रहे।