पटना, 1 सितंबर। स्थानीय डुंगडुंग स्टेडियम बीआरसी, दानपुर में रविवार को संपन्न 14वीं हॉकी बिहार राज्यस्तरीय जूनियर प्रतियोगिता का खिताब मुजफ्फरपुर ने जीत लिया। फाइनल मुकाबले में मुजफ्फरपुर ने पटना को 4-0 से हराया।

मैच के पहले क्वार्टर के नौवें मिनट और 38वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर और फील्ड गोल द्वारा शोभित राज ने लगातार 2 गोल कर अपने टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया। उसके बाद आकाश यादव द्वारा 44वें मिनट में और अमरेन्द्र कुमार द्वारा 55वें मिनट में गोल कर ख़िताब पर जमाया गया। मैन ऑफ द मैच मुजफ्फरपुर के गोलकीपर रतन कुमार को और मैन ऑफ द टूर्नामेंट पटना के आशीष रंजन को मिला।

मुख्य अतिथि के रूप में बीआरसी दानपुर के लेफ़्टिनेंट कर्नल बी पी राव मौजूद थे। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार इशाउद्दीन, वरिष्ठ एथलेटिक खिलाड़ी चुनचुन जी के अलावा अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी प्रीतम बहादुर, सुभाष झा, नरेंद्र कुमार, राहुल कुमार , मनोज कुमार, मिन्नी कुमारी, शैलेंद्र दीक्षित आदि मौजूद थे।