मुजफ्फरपुर, 15 सितंबर। मोहम्मद शोएब उर्फ लाल भाई एवं चंद्रशेखर कुमार उर्फ चंदू जी मेमोरियल मुजफ्फरपुर जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग की शुरुआत सोमवार को शहीद खुदीराम बोस फुटबॉल मैदान में हुई। उद्घाटन मुकाबले में जवाहर नवोदय विद्यालय ने किंग कोबरा फुटबॉल अकादमी ए टीम को 2-1 से हराकर पूरे अंक हासिल किए।
मैच का उद्घाटन नगर विधायक बृजेंद्र चौधरी ने किया। इस अवसर पर मुजफ्फरपुर फुटबॉल संघ के अध्यक्ष अश्विनी खत्री, कार्यकारी सचिव सुनील कुमार सिंह, मुख्य संरक्षक डॉ. फिरोजुद्दीन फैज, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, उपाध्यक्ष मोहम्मद सलाउद्दीन, खेल संरक्षक प्रवीण तिवारी उर्फ राजू तिवारी, रोहिताश्व तिवारी, पंकज भसीन, राजेंद्र शाह, राजीव कुमार सिन्हा (पूर्व सचिव, बिहार शतरंज संघ), राकेश पासवान, सुरेश महतो, अलीमुद्दीन, मोहम्मद कासिम समेत अनेक खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
बरसात से भीगे मैदान पर खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में नवोदय विद्यालय के जर्सी नंबर 3 साहिल कुमार ने 9वें और 24वें मिनट में लगातार दो गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई। मध्यांतर तक स्कोर 2–0 रहा। दूसरे हाफ में किंग कोबरा टीम ने वापसी की कोशिश की और जर्सी नंबर 16 पीयूष ने 60वें मिनट में गोल कर अंतर घटाया, लेकिन टीम बराबरी तक नहीं पहुंच सकी।
मैच के निर्णायक दीपक कुमार रहे, जबकि सहायक निर्णायक के रूप में मणिराज और इरशाद मलिक तथा चौथे निर्णायक के रूप में समीम उल हक उर्फ पप्पन ने जिम्मेदारी निभाई।
टूर्नामेंट के संयोजक मोहम्मद सलाउद्दीन ने बताया कि प्रतियोगिता का दूसरा मैच मंगलवार 16 सितंबर को माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल और मुजफ्फरपुर फुटबॉल अकादमी के बीच शाम 3:30 बजे खेला जाएगा।