मुजफ्फरपुर, 6 जुलाई। बिहार फुटबॉल संघ के तत्वावधान में आगामी 8 जुलाई से जमुई के लछुआर और सिकंदरा में आयोजित होने जा रही JM फाइनेंशियल अंडर-17 जूनियर स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 के लिए मुजफ्फरपुर जिला टीम की घोषणा कर दी गई है।
टीम का चयन मुजफ्फरपुर फुटबॉल संघ के कार्यकारी सचिव सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित चयन समिति द्वारा किया गया, जिसमें चंद्रशेखर कुमार चंदू, पंकज कुमार गुड्डू और मुहम्मद सलाउद्दीन शामिल थे।
घोषित टीम इस प्रकार है
रौनक कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, कुणाल कुमार, सतीश कुमार, रितिक कुमार, गोलू कुमार, रोहित कुमार, अभिराज कुमार, नितिन कुमार, सोहेल, सुमित कुमार, अहमद कमाल, सक्षम कुमार, आशीष कुमार, अभिषेक कुमार, उमंग कुमार, पीयूष कुमार, आर्यन कुमार, उज्जवल प्रताप।
टीम 7 जुलाई को जमुई के लिए रवाना होगी, जहां उसका पहला मुकाबला 8 जुलाई को रोहतास जिला के खिलाफ निर्धारित है।
टीम के साथ गोलू कुमार को टीम मैनेजर तथा विश्वजीत पॉल को टीम कोच नियुक्त किया गया है।
टीम की घोषणा के बाद पूर्व वरिष्ठ खिलाड़ी जैसे रमेश कुमार, राकेश पासवान, अलीमुद्दीन, इरशाद मलिक, शमीम उल हक, दीपक कुमार एवं अन्य खिलाड़ियों ने टीम को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल प्रदर्शन की कामना की।