मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर ज़िला क्रिकेट लीग के बी डिवीज़न मुकाबले में सोमवार को मैच में ज़िला स्कूल मैदान में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूथ क्रिकेट सीहो चैलेंजरर्स ने यूथ अकादमी को पांच विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की। जिला स्कूल मैदान में खेले गये मैच में पहले खेलते हुये यूथ एकेडमी 99रन पर ऑल आउट हो गयी। जिसमेंअयान ने 29, शिवम ने 18 ,प्रिंस ने 13 रनो का योगदान दिया। सीहो चैलेंज़र की तरफ से विवेक ने चार, आर्यन और प्रियांशु ने दो विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीहो अकादमी की टीम ने ये विजयी लक्ष्य 25 ओवर में प्राप्त कर लिया। अभिषेक ने 24 ,अंशुमन ने नाबाद 30 रन बनाया। यूथ क्रिकेट अकादमी की तरफ से प्रिस ने दो ,अकित और शिवम ने एक विकेट झटके। मैच के अंपायर उदय चंद्रा और विकास चंद्रा थे।