मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग में स्कूल ऑफ क्रिकेट ने यंग मेंस क्रिकेट क्लब को 6 विकटो से हराया।
आज स्थानीय एलएस कॉलेज के खेल मैदान में स्कूल आफ क्रिकेट बनाम यंग मेंस क्रिकेट क्लब के बीच खेले गए मैच में यंग मेंस क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 29 ओवर में सभी विकेट खो कर 166 रन ही बनाये। युवराज आनंद ने 60 रन, अनिल अंकुर ने 35 रनों का योगदान दिया।
स्कूल ऑफ क्रिकेट की तरफ से गेंदबाजी करते हुए दीपक, इमरान, डेनिशाल और प्रशांत ने दो-दो विकेट लिये एवं आयुष्मान और मंजीत ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।

जबाब में स्कूल ऑफ क्रिकेट की टीम 23 ओवरों मे ही 4 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। डेनिशाल ने 52 रनों का योगदान दिया और अंशुमन जायसवाल ने 34 रन और रिजवान ने नबाद 30 रनों की पारी खेली।
गेदबाजी मे यंग मेंस क्रिकेट क्लब की तरफ से रंजन अमित और अनिल अंकुर ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।
इस मैच के मैन ऑफ द मैच डेनिशाल को घोषित किया गया। आज के अंपायर सचिन कुमार एवं नितिन कुमार रहे। कल का मैच भारती जूनियर बनाम बी. एस. टि .सी .ए .रेड के बीच खेला जाएगा।