मुजफ्फरपुर। जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित ए डिवीजन क्रिकेट लीग के अहम मुकाबले में शनिवार को एस आर जे क्रिकेट क्लब ने घिरनी पोखर ब्लू को रोमांचक ढंग से नौ रनों से हराया।
जिला स्कूल मैदान में खेले गये मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुये एस आर जे की टीम 29 वे ओवर में 182 रनों के योग पर ऑल आउट हो गयी। किशन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुये 59 रन ठोके। निशांत ने 25 रन, विककी ने 19 रन और चिककू ने 16 रनों का योगदान दिया। अतिरिक्त का योगदान 45 रहा।
घिरनी पोखर ब्लू के आदर्श ने चार विकेट झटके। हिमांशु और नाहिद को दो दो विकेट एवं शिवम को एक सफलता हाथ लगी।
लक्ष्य का पीछा करते हुए घिरनी पोखर ब्लू की टीम 172 रनों के योग पर ऑल आउट हो गयी। शुभम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुये 63 रनों की अर्ध शतकीय पाली से मन मोहा। लेकिन मयंक 19 और सोनू 16 रन के अलावा कोई और खिलाड़ी नहीं टिक सका। चार खिलाड़ी रन आउट हुए। किशन और छोटू ने दो दो तथा नीपेश और चिककू ने एक विकेट झटके। किशन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
22
अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें।
previous post