मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग में फ्रेंड्स इलेवन ने सुस्ता क्रिकेट क्लब को 51 रनों से हराया।
आज स्थानीय एलएस कॉलेज के खेल मैदान में फ्रेंड्स इलेवन बनाम सुस्ता क्रिकेट क्लब के बीच खेले गए मैच में फ्रेंड्स इलेवन ने कप्तान रणधीर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर के मैच में ऋषव राज और नवाज के शानदार बल्लेबाजी के बदौलत 192 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें नवाज ने शानदार 71 रन बनाए वहीं ॠषव राज ने भी शानदार 51 रनों के आकर्षक पारी खेली उसके अलावा अभिषेक ने भी 15 रन बनाए।
गेंदबाजी में सुसा क्रिकेट क्लब की तरफ से नीरज ने दो रोशन ने एक सचिन ने एक एवं नितेश कुमार ने 1 विकेट प्राप्त किए।
जवाब में खेलने उतरी सुस्ता क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 28 ओवर में 139 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमें किशन कुमार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 70 रन बनाकर अकेले संघर्ष करते हुए दिखे। उनके अलावा धीरज ने सिर्फ 10 रन बनाएं इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक में भी नहीं रन बना सके।
गेंदबाजी में फ्रेंड्स इलेवन के तरफ से ऋषभ ने एक बार फिर गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 5 विकेट झटक लिए उसके अलावा कप्तान रणधीर ने दो सत्यम ने एक ऋषिकेश में एक एवं सचिन ने 1 विकेट प्राप्त करने में सफलता पाई।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार फ्रेंड्स इलेवन के ऋषभ राज को दिया गया। मैच के अंपायर सचिन कुमार एवं सनी वर्मा थे। कल का मैच साईं क्रिकेट एकेडमी बनाम आरव क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला जाएगा।
Also Read : राजेंद्र प्रसाद सिंह वीमेंस प्रीमियर लीग का शानदार आगाज, पटना पैंथर्स ने मुजफ्फरपुर मूवर्स को हराया