पटना। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ इस बार अपने घरेलू सत्र की शुरुआत सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी से करेगी। यह टूर्नामेंट 10 से 31 जनवरी तक छह अलग-अलग राज्यों में बायो-बबल (कोरोना से बचाव के लिए बनाया गया सुरक्षित माहौल) बनाकर आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों को दो जनवरी को अपने हब (बायो-बबल सेंटर) में रिपोर्ट करनी होगी।
टूर्नामेंट का शेड्यूल भी आ चुका है। हालांकि बीसीसीआई की ऑफिसियल बेवसाइट पर अभी इसकी कोई सूचना नहीं दी गई है। एलीट ग्रुप की टीमों को पांच ग्रुपों में बांटा गया है। प्लेट ग्रुप की टीमों को अलग रखा गया है। एलीट ग्रुप के मुकाबले बेंगलुरु, कोलकाता,बड़ौदा, इंदौर और मुंबई में खेले जायेंगे। प्लेट ग्रुप का मुकाबला चेन्नई में खेला जायेगा। बिहार टीम प्लेट ग्रुप में रखा गया है। बिहार के साथ चंडीगढ़, मेघालय, बिहार, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम,सिक्किम, अरुणाचलप्रदेश को रखा गया है।

बिहार के मैचों के कार्यक्रम
11 जनवरी, 2021 : बिहार बनाम अरुणाचल प्रदेश
13 जनवरी : बिहार बनाम सिक्किम
15जनवरी, मेघालय बनाम बिहार
17 जनवरी : बिहार बनाम मणिपुर
19 जनवरी : बिहार बनाम मिजोरम
दो जनवरी को सभी टीमों को अपने हब में पहुंचना होगा। 10 जनवरी से टूर्नामेंट शुरू होगा और इसका फाइनल 31 जनवरी को खेला जाएगा। मुश्ताक अली ट्रॉफी को पहले इसीलिए आयोजित किया जा रहा है क्योंकि बीसीसीआइ फरवरी में होने वाले अगले आइपीएल की बड़ी नीलामी आयोजित करना चाहता है, जिसमें ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी मौजूद रहें। बीसीसीआइ अगले आइपीएल में एक या दो टीम अतिरिक्त जोड़ने पर भी विचार कर रहा है। जहां तक अन्य टूर्नामेंट की बात है तो अगला टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी की जगह विजय हजारे ट्रॉफी आयोजित की जा सकती है, क्योंकि यह भी मुश्ताक अली ट्रॉफी की तरह कम समय में आयोजित की जा सकती है।