पटना। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के द्वारा मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन दस जनवरी से कराया जायेगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए सभी राज्य संघों को पत्र भेज दिया गया है।
मिली सूचना के अनुसार टीमों को दस दिन पहले आयोजन स्थल पर रिपोर्ट करना होगा। अभी आयोजन स्थल की घोषणा नहीं की गई है। जल्द ही आयोजन स्थल की घोषणा की जायेगी। सूचना है कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को भी इस संबंध में पत्र आ गया है और बिहार टीम को एक जनवरी को आयोजन स्थल पर टीम भेजना होगा।