मुंबई इंडियंस ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2022) के अंतर्गत खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट से हराया।
मुंबई ने बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स को16 ओवर में 97 रन पर समेट दिया। जवाब में मुंबई इंडियंस ने टिम डैविड की छक्के की बदौलत मैच को अपने नाम कर लिया। मुंबई इंडियंस ने 14.5ओवर में पांच विकेट पर 103 रन बना कर यह मैच जीता।
चेन्नई सुपर किंग्स का इस लीग में दूसरा न्यूनतम स्कोर था।
आईपीएल 2022 से पहले ही बाहर हो चुकी मुंबई इंडियंस की ओर से बल्लेबाजी में तिलक वर्मा ने नाबाद 34 और रितिक शोकिन ने 18 और टिम डेविड ने नाबाद 16 रन बनाये।
मुंबई इंडियंस के लिये गेंदबाजों ने पहले ही ओवर में दो झटके दिये इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को दबाव में ला दिया जिससे वह उबर नहीं सकी।
सीएसके की ओर से महेंद्र सिंह धौनी एक छोर पर 36 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे। इसके अलावा टीम के स्कोर में अतिरिक्त रन का योगदान रहा जिसमें 15 रन बने।
धौनी के अलावा केवल तीन अन्य बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंच सके जिनका स्कोर अतिरिक्त रन से कम ही रहा।
मुंबई इंडियंस के लिये डेनियल सैम्स ने चार ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट,रिले मेरेडिथ और कुमार कार्तिकेय ने तीन-तीन ओवर में क्रमश: 27 और 22 रन देकर दो-दो विकेट झटके।
जसप्रीत बुमराह ने तीन ओवर में एक मेडन ओवर डाला और 12 रन देकर एक विकेट प्राप्त किया। रमनदीप को अपने एक ओवर में पांच रन देकर एक विकेट मिला।