समस्तीपुर में आयोजित स्वर्गीय मुकुल मुरारी मेमोरियल कप के पहले क्वार्टर फ़ाइनल में भारती क्लब ने बबलू इलेवन को 19 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
आज स्थानीय रेलवे ग्राउंड में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारती क्लब ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में 7 विकेट खोकर 174 रन बनाए जिसमें अंकित ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंद में 53 रन बनाए वही रिशव ने 36 गेंद पर 48 रनों की शानदार पारी खेली इन दोनों के अलावा रौशन ने 14 गेंद में 3 चौका और 3 गगनचुंबी छक्कों के बदौलत नाबाद 37 रनों की तेजतर्रार पारी खेल कर गेंदबाजी की कमर तोड़ दी।
गेंदबाजी में बबलू इलेवन के तरफ से कृष्णकांत ने 3,हिमांशु ने 2, सुभम और अमित ने एक एक विकेट प्राप्त किए।
जवाब में खेलने उतरी बबलू इलेवन की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी।
बबलू इलेवन के तरफ से एकमात्र बल्लेबाज अंश ने 60 रनों की शानदार पारी खेली उसके अलावा शिवमणि ने 16 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और अंततः 155 रन ही बना सकी।
गेंदबाजी में आर्यन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिए वही शानू ने 4 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।एं दोनों के अलावा अक्षत ने एक, एवं अंकित ने एक विकेट लेने में सफलता प्राप्त की। आज के मैन ऑफ द मैच भारती क्लब के अंकित सिंह को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए दिया गया।