गया। गया कॉलेज खेल परिसर ग्राउंड पर गया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही विष्णु सिंह मेमोरियल गया जिला ए डिवीजन क्रिकेट लीग में मंगलवार को खेले गए मैच में शुभ सीसी ने नौरंगा सीसी को 8 विकेट से पराजित किया।
नौरंगा सीसी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 28.2 ओवर में 98 रन पर ऑल आउट हो गई। आयुष कुमार ने 7,सुदीप कुमार ने 11, आर्यन आनंद ने 13,उज्ज्वल सिंह ने 38 रन बनाये। अतिरिक्त से 18 रन बने।
शुभ सीसी की ओर से सौरभ लुथरा ने 13 रन देकर दो, अनंत कुमार भारती ने 16 रन देकर 1, तरुण कुमार ने 18 रन देकर दो, मुकेश कुमार सुन्नी ने 11 रन देकर 3, अक्षय कुमार ने 30 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में शुभ सीसी ने 19.2 ओवर में दो विकेट पर 99 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। आनंद ने 16,मुकेश सिंह सुन्नी ने नाबाद 43, विपिन कुमार ने नाबाद 21 रन बनाये। अतिरिक्त से 14 रन बने।
नौरंगा की ओर से अनमोल सिंह ने 17 रन देकर 1 और आदित्य मिश्रा ने 11 रन देकर 1 विकेट चटकाये।