किशनगंज। रविवार की देर शाम स्थानीय इंडोर स्टेडियम में उषा इंटरनेशनल नि: शुल्क इनामी शतरंज प्रतियोगिता संपन्न हो गई। डे मार्केट स्थित एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान कुंडू इंटरप्राइजेज के सौजन्य से कुल 6000 रुपए राशि की इस प्रतियोगिता में अपने जिले के नामचीन खिलाड़ी मुकेश कुमार एक बार फिर कमल कर्मकार, निरोज खान, सुधांशु सरकार, प्रभात कुमार, वर्ष 2018 के जिला चैंपियन महादेव भारद्वाज, वर्ष 2019 के जिला चैंपियन अमन कुमार गुप्ता जैसे अन्य प्रतिष्ठित खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए इस प्रतियोगिता के चैंपियन खिलाड़ी बनने में सफलता पाई।
उन्हें इस प्रतियोगिता के प्रायोजक के मालिक तथा संघ के उपाध्यक्ष अपूर्व कुंडू की ओर से 1500 रुपए की नकद राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई। द्वितीय एवं तृतीय स्थानों पर क्रमश: प्रभात कुमार एवं अमन कुमार गुप्ता काबीज हुए इन्हें भी क्रमश: 1000 एवं 700 रुपए की इनामी राशि प्राप्त हुई। अगले स्थानों पर क्रमश: महादेव भारद्वाज, निरोज खान, सौरभ कुमार, रूद्र तिवारी, कमल कर्मकार, प्रशांत भारद्वाज, गुनगुन दास, श्रेया दास, सत्यम अग्रवाल, भूमि प्रिया, दिव्यांशु कुमार सिंह, प्रिंस कुमार, रवी शाह, सुधांशु सरकार, कसक परवीन, निर्भय सिंह, ज्योति कुमारी, विशाल विश्वास, नेहा शर्मा, मानिक भौमिक, संपूर्णा दास, नरगिस निशा, अनुज सिंह, प्रिंस कुमार यादव, मोहम्मद अमानुल्लाह एवं कुमारी जिया ने जगह बनाई इन्हें भी नगद सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
मौके पर उपस्थित संघ के उपाध्यक्ष दीप कुमार, महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार ने सारे विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया आयोजक श्री कुंडू ने कहा कि वह हमेशा शतरंज खिलाड़ियों के हित में कार्य करने हेतु सदैव तत्पर रहते हैं।