मोतिहारी, 30 सितंबर। स्थानीय गांधी मैदान के ग्राउंड-3 पर आयोजित सांसद खेल महोत्सव टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में सर्विस क्रिकेट क्लब ने लगातार दो मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सुपर थ्री के दूसरे मुकाबले में सर्विस क्रिकेट क्लब ने यंग इलेवन क्रिकेट एकेडमी को 5 विकेट से हराया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यंग इलेवन क्रिकेट एकेडमी ने 20 ओवर में 170 रन बनाए। टीम के वरुण ने 74 और सकीबुल ने 57 रन की शानदार पारियां खेलीं। सर्विस क्रिकेट क्लब के निखिल ने 3 विकेट और ओसामा ने 1 विकेट लिया। जवाब में सर्विस क्रिकेट क्लब ने 14.2 ओवर में 173 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। टीम के ओसामा ने 45 और कुंदन ने 44 रन की अहम पारी खेली। गेंदबाजी में यंग एलेवन के अफ्फान ने 3, सकीबुल ने 2 और फैसल ने 1 विकेट लिया। ओसामा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
सुपर थ्री के तीसरे और अंतिम मुकाबले में सर्विस क्रिकेट क्लब ने यंग इलेवन क्रिकेट एकेडमी ब्लू को 68 रन से हराया। इस मैच में समीर ने शतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई और मैन ऑफ द मैच बने।
फाइनल मुकाबला 2 अक्टूबर को सर्विस क्रिकेट क्लब और यंग इलेवन क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला जाएगा।
इस मौके पर नगर विधायक प्रमोद कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन राज, उप-मेयर लालबाबू गुप्ता, भाजपा क्रीड़ा मंच के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, बीसीए गवर्निंग काउंसिल कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम, इसीडीसीए सचिव रवि राज, संयुक्त सचिव कन्हैया प्रसाद, कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार ठाकुर, क्लब प्रतिनिधि अयाज अहमद, खिलाड़ी प्रतिनिधि मधुरेन्द्र सिंह और ब्यूटी कुमारी, मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।