बेतिया, 11 मार्च। पश्चिमी चंपारण जिला क्रिकेट डिवीजन लीग के अंतर्गत सोमवार को खेले गए मैचों में मोनार्क क्रिकेट क्लब और डायनेमिक क्रिकेट क्लब ने जीत हासिल की। पहले मैच में मोनार्क क्रिकेट क्लब ने विद्यार्थी क्रिकेट क्लब को 137 रन से जबकि डायनेमिक क्रिकेट क्लब ने फिरोज इलेवन को दो विकेट से पराजित किया।
पहला मैच
टॉस जीत कर मोनार्क के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। शुरुआत अच्छी नहीं रही और जल्दी-जल्दी तीन विकेट गिर गये परंतु बीच में खेलने आए आकाश और जय कुमार ने पारी को संभाल लिया। आकाश ने 33 रन और जय कुमार ने 36 रन बनाकर मोनार्क की पारी को संभाला।
10 नंबर पर खेलने आए अभिषेक कुमार सिंह ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 43 रन बनाए और केशु ने 23 रन बनाए। इन चारों के सामूहिक प्रयास से टीम ने 203 दोनों का स्कोर खड़ा किया।
विद्यार्थी क्लब की ओर से इकराम ने शानदार गेंदबाजी की आठ ओवर में 47 रन देकर 4 विकेट लिए। आदित्य और जसदीप ने दोनों विकेट लिए।
जवाब में खेलने उतरी विद्यार्थी क्रिकेट क्लब की टीम कुछ खास नहीं कर सकी। अभिषेक के पांच विकेट और आफताब के तीन विकेट के आगे उनकी एक न चाली और पूरी टीम 66 रनों पर ढेर हो गई। मोनार्क क्रिकेट क्लब ने मैच 137 रन से जीत लिया।
दूसरा मैच
दूसरा मुकाबला फिरोज इलेवन बेतिया बनाम डायनेमिक क्रिकेट क्लब बिटिया के बीच खेला गया। फिरोज इलेवन के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। उनके धाकड़ सलामी बल्लेबाज दिनेश कुमार बिना खाता खोले आउट हो गए।
तीसरे नंबर और बल्लेबाजी करने आए बादल ने 36 और पांचवें नंबर बल्लेबाजी करने आये चंद्रकांत ने 42 रन, 7 नवंबर बल्लेबाजी करने आए जसवीर ने 30 रनों का योगदान दिया। इन सबों के सामूहिक प्रयास से फिरोज इलेवन 159 रनों का स्कोर खड़ा किया।
डायनेमिक क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए फजल सहने तीन, अरविंद ने दो, गयासुद्दीन ने तीन विकेट लिए।
जवाब में खेलने उतरी डायनेमिक की टीम की ओर से सधी शुरुआत करते हुए सुमन ने 37, आयुष कश्यप ने 27, फजल ने 19, प्रभात ने नाबाद 36 रन बनाये। इस मैच को डायनेमिक क्रिकेट क्लब ने दो विकेट से जीता। फिरोज इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभिषेक ने दो, चंद्रकांत ने तीन, अभिनंदन ने एक, कबीर ने एक विकेट लिया। कल का मुकाबला डायनेमिक क्रिकेट क्लब बनाम विद्यार्थी क्लब, दूसरा मुकाबला सर्विस स्पोर्टस क्रिकेट क्लब बनाम स्पोर्टस क्रिकेट क्लब का होगा।