मधुबनी, 20 मार्च। मोइनुल हक कप के लिए खेली जा रही 72वीं बिहार राज्य फुटबॉल प्रतियोगिता के रीजन-3 के ग्रुप बी में बृहस्पतिवार को मेजबान मधुबनी और बेगूसराय के बीच मुकाबला 1-1 की बराबरी पर छूटा।
बिहार फुटबॉल संघ के तत्वावधान में मधुबनी जिला फुटबॉल संघ की मेजबानी में चल रही इस प्रतियोगिता के अंतर्गत गुरुवार यानी 20 मार्च को खेले गए मैच का पहला हाफ गोलरहित रहा।
मध्यांतर के बाद खेल के 51वें मिनट में बेगूसराय के सोनू कुमार ने मैच का पहला गोल किया। खेल के 75वें मिनट में बेगूसराय की ओर से किए गए फाल के कारण मधुबनी को पेनाल्टी किक गया जिसे अंकित कुमार ने गोलकर स्कोर बराबरी पर ला दिया।
निर्णायक अजय कुमार द्वारा बेगूसराय और मधुबनी के एक-एक खिलाड़ी को पीला कार्ड दिखाया गया। सहायक निर्णायक तरुण कुमार, अजय उरांव और सुरेश कुमार राम थे।
बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन ने बताया की 21 मार्च को दो मैच खेले जाएंगे, पहला मैच 12 बजे से नवादा बनाम शेखपुरा तथा 2 बजे से मधुबनी बनाम जमुई के बीच खेला जाएगा।