गया, 19 अप्रैल। बिहार फुटबॉल संघ के तत्वावधान में अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता एस एम मोइनुल हक ट्रॉफी ट्रॉफी जोन-4 के उद्घाटन मैच में गया बनाम बक्सर मुकाबला 1-1 की बराबरी पर छूटा।
मैच का उद्घाटन कुमार अनुराग (नगर आयुक्त, गया नगर निगम), डॉ संजय कुमार (डायरेक्टर नारोमा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल) राहुल कुमार (अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी), रlमित कुमार (सांसद प्रतिनिधि), मोती करीमी (जनरल सेक्रेटरी गया जिला ओलंपिक संघ) साथ में रामेश्वर प्रसाद यादव,नियाजउद्दीन पूर्व नेशनल खिलाड़ी ने संयुक्त रूप से किया।
पूरे मैच में एक दूसरे के गोल पोस्ट पर लगातार प्रहार करते रहे जबकि पहला गोल बक्सर की ओर से राकेश रंजन गया के खिलाड़ियों को चकमा देते हुए किया। गया के खिलाड़ियों का आक्रमण लगातार होता रहा परिणाम स्वरूप मैच के 35 में मिनट पर बक्सर की रक्षा पंक्ति के खिलाड़ी के द्वारा एक हैंडबॉल हुआ जिस कारण गया की टीम को एक पेनाल्टी किक मिला। पेनल्टी किक में गया के सूरज टोप्पो अपनी टीम के लिए गोल बनाकर टीम को बराबरी पर ला दिया।
र्शकों की संख्या काफी अधिक देखने को मिली। मैच के निर्णायक शशि मोहन सिंह, कैलाश प्रसाद, रोशन कुमार गुप्ता और परवेज आलम थे। इस मौके पर मसूद अख्तर, एबीपी सिंह, अजय कुमार, प्रकाश सोलंकी, मोहम्मद शमी अहमद मौजूद थे।
बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन ने बताया कि रविवार को दो मैच खेला जाएगा। पहला मुकाबला पूर्व मध्य रेल बनाम जहानाबाद तथा दूसरा मुकाबला गया बनाम नालंदा होगा।