17 C
Patna
Friday, November 22, 2024

मोइनुल हक कप फुटबॉल जोन 3 : बेगूसराय ने खगड़िया को हराया, जमुई को वाकओवर

  • फुटबॉल खिलाड़ियों की दृढ़ इच्छाशक्ति उन्हें जीवन में सफलता हासिल करने के लिए प्रेरित करती है: संजीव कुमार सिंह
  • फुटबॉल केवल मनोरंजक खेल मात्र नहीं, यह लोगों को नेतृत्व, एकता और खेल भावना का महत्व भी सिखाता है : सत्येंद्र कुमार

दरभंगा। स्थानीय ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के स्टेडियम में चल रही 71वीं बिहार राज्य फुटबॉल चैंपियनशिप फॉर मोइनुल हक कप के जोन 3 के ग्रुप ए के अंतर्गत खेले गए मुकाबले में बेगूसराय ने खगड़िया को 1-0 से हराया। ग्रुप ए अंतर्गत समस्तीपुर और मुंगेर के बीच खेला गया मुकाबला 1-1 से बराबरी पर रहा। ग्रुप बी के अंतर्गत जमुई बनाम नवादा का मैच होना था पर नवादा की टीम के नहीं आने के कारण जमुई को वाकओवर देकर पूरे अंक दे दिये गए।

दूसरे दिन खेले गए मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार फुटबॉल संघ के महिला टीम के संयोजक संजीव कुमार सिंह तथा हेड ऑफ रेफरी सत्येंद्र कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस प्रतियोगिता के चेयरमैन अमन सिंह ने अतिथियों का पाग चादर पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया ।

मुख्य अतिथि संजीव कुमार सिंह ने फुटबॉल का जीवन में महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल मानव जीवन में स्वास्थ्य और मनोबल को बढ़ावा देने वाला महत्वपूर्ण हिस्सा है जो सामाजिक साजीवन और व्यक्तिगत विकास को बढ़ावा देता है। इस प्रतियोगिता में आयोजकों का इस आयोजन के प्रति समर्पण भावना और ठहराव और खान -पान की उत्तम व्यवस्था तथा खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन वाकई कबीले तारीफ है।

हेड ऑफ़ रेफरी सत्येंद्र कुमार ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि फुटबॉल केवल मनोरंजक खेल मात्र नहीं क्योंकि यह अपने खेल के माध्यम से लोगों को नेतृत्व, एकता और खेल भावना का महत्व भी सिखाता है अर्थात्‌ यह खेल मनोरंजन का मात्र साधन नहीं बल्कि जीवन में कई असाध्य लक्ष्यों को भी बहुत ही सरलता से साधने का कार्य भी सिखाता है।

इस प्रतियोगिता के आयोजन सचिव मनीष राज ने प्रतियोगिता के दूसरे दिन के मैचों के बारे में जानकारी साझा करते हुए बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन का पहला मैच समस्तीपुर और मुंगेर के बीच खेला गया। इस मैच के पहले हाफ के पांचवें मिनट में पंद्रह जर्सी नंबर के विवेक रंजन ने समस्तीपुर टीम की तरफ से 1 गोल किया। वहीं इस मैच के अड़तालीस वें मिनट के दूसरे हाफ में चौदह नंबर की जर्सी पहने बाबु लाल सोरेन ने मुंगेर टीम की तरफ से एक गोल करके मैच को बराबरी पर खत्म किया।

दूसरा मैच खगड़िया और बेगूसराय के बीच खेला गया। बेगूसराय की टीम दोनों हॉफ में प्रतिद्वंदी टीम के खिलाड़ियों पर भारी पड़ी। खगड़िया की टीम के खिलाड़ी एक भी गोल नहीं कर पाए और अंततः बेगूसराय की टीम ने एक गोल करके खगड़िया को 1-0 से पराजित किया। इस मैच के दूसरे हाफ के पच्चीस वें मिनट में जर्सी नंबर दस के अंकित सरकार ने बेगूसराय टीम की तरफ से 1 गोल दाग करके करके मैदान में अपने टीम को जीत दिलाई।

तीसरा मैच नवादा और जमुई के बीच होना तय था। लेकिन नवादा टीम के समय से मैदान में रिपोर्ट नहीं करने के कारण जमुई को वॉक ओवर मिला।

इस मौके पर डॉ एस एन झा ,प्रो विजय शंकर झा,कृष्णा जी, संतोष कुमार , राहुल कुमार, दानिश अहमद,सुनील चौधरी, अमित सिंह, अजित कुमार इत्यादि के साथ भारी संख्या में खेलप्रेमी मैदान में मौजूद रहे और एक बेहतरीन खेल प्रदर्शन का गवाह बनकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights