डुमरांव, 21 सितंबर। मेजबान बक्सर ने मोइनुल हक कप के लिए खेली जा रही 71वीं बिहार राज्य अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता में लगातार तीसरी जीत हासिल की। बृहस्पतिवार को खेले गए रीजन एक के ग्रुप ए के अपने तीसरे मैच में बक्सर ने गया को 5-1 से हरा दिया। गया की दो मैचों में यह पहली हार है।
ओल्ड भोजपुर मैदान पर खेले गए इस मैच में बक्सर ने आधे समय तक दो गोल की बढ़त ले ली थी। बक्सर के लिए मनु कुमार ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और तीन गोल दागे। उन्होंने खेल के 36,55 और 76वें मिनट में गोल दागा। इसके अलावा अमित कुमार ने 11वें और मोइन रजा खान ने 70वें मिनट में गोल किया।

गया के लिए एकमात्र गोल शाबान मोअज्जम ने 74वें मिनट में किया। मैच के दौरान रेफरी मोहम्मद सलाम ने गया के मंटू कुमार और बक्सर के अभिषेक ठाकुर तथा सलात खान को पीला कार्ड दिखाया। विशाल कुमार, मिथिलेश कुमार और तरुण कुमार ने सहायक रेफरी की भूमिका निभाई।

