भागलपुर। पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में खेले गए जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में भागलपुर की टीम ने कूच बिहार की टीम को छह विकेट से पराजित किया। इस जीत के बाद भागलपुर ने सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया। सेमीफाइनल 22 जनवरी को खेला जायेगा।
कूच बिहार ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में मात्र 116 रन ही बना पाए। सौरभ ने अपने टीम के लिए 34 बॉल में 48 रन का योगदान दिया और सभी बल्लेबाज फ्लॉप साबित रहे।
भागलपुर की तरफ से शहाबुद्दीन 4 ओवर में 20 रन देकर के चार महत्वपूर्ण विकेट झटके। विवेक ने 2, अभिषेक ने 2 विकेट चटकाये।
जवाब में भागलपुर ने 15 ओवर में चार विकेट पर 117 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। मयंक चौधरी ने 42, सूर्यवंशम ने 29 और शहाबुद्दीन ने 23 रन बनाये। विजेता टीम के शाहबुद्दीन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।


