पटना, 7 जनवरी। पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में खेली जा रही राजकुमार महासेठ मेमोरियल पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में रविवार को खेले गए मैच में पीएसएफए और पटना वारियर्स की टीम जीती। पटना वारियर्स की ओर मोहम्मद अरशद ने हैट्रिक जमाई।
पीएसएफए बनाम न्यू ब्वॉयज एफसी
पीएसएफए बनाम न्यू ब्वॉयज एफसी के बीच खेले गए इस मैच में जोरदार मुकाबला देखने को मिला। खेल के दस मिनट तक पीएसएफए का दबदबा रहा। खेल के सातवें मिनट में मेहफूज अली ने गोल दाग कर पीएसएफए को 1-0 से आगे कर दिया जो रेफरी की फाइनल सिटी बजने तक कायम रहा। मेहफूज अली को पूर्व मध्य रेलवे के डिफेंडर गोविंदा कुमार प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।
मैच के रेफरी अभय कुमार, हरेंद्र कुमार यादव, सुनील कुमार और सामंत कुमार थे।
पटना वारियर्स बनाम रैनबो एफसी
इस मैच में एक बार फिर पटना वारियर्स के मो अरशद का जलवा रहा। उन्होंने अपनी हैट्रिक जमाई और इस हैट्रिक की बदौलत पटना वारियर्स ने रैनबो एफसी को 4-0 से पराजित किया। पटना वारियर्स की ओर अनुराग कुमार ने 30वें और मो अरशद ने 46वें, 47वें और 50वें मिनट में गोल दागे। पहले हाफ में पटना वारियर्स 1-0 से आगे था। पटना वारियर्स के सहर्ष कुमार और रैनबो के सौरभ कुमार को पीला कार्ड दिखाया गया। पटना वारियर्स ने इरशाद आलम को जय कुमार सिंह ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। मैच के रेफरी सामंत कुमार, सुनील कुमार, अभय कुमार और हरेंद्र यादव थे।
8 जनवरी
सिविल ऑडिट एफसी बनाम इंपीरियएल एफसी,
जीएसी बनाम सिटी एथलेटक क्लब