पूर्णिया। पूर्णिया टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को खेले गए मैच में एमएमएससी ने एचएससी को 133 रन से हराया।
स्थानीय डीएस ग्राउंड पर खेले गए मैच में एमएमएससी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 193 रन बनाये। जवाब में एचएससी की टीम 17.5 ओवर में 60 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के विक्की को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
एमएमएससी : 20 ओवर में पांच विकेट पर 193 रन शुभम कुमार 69 रन, सक्षम सिंह 30 रन, राजीव कुमार झा 13 रन, विजय कुमार नाबाद 28 रन, रोहन कुमार 40 रन, मयंक कुमार 2/43,प्रवीण सिंह 1/33, शिवम 1/34, विहार गौरव 1/21
एचएससी : 17.5 ओवर में 60 रन पर ऑल आउट शिवम 14 रन, गौरव 14 रन, विक्की 5/5,समीर राज 1/13,अमन स्वरुप 1/22, भाष्कर दूबे 2/7