पूर्णिया। पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में स्थानीय गुलाब बाग में स्थित ग्रीन वैली ग्राउंड में पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जय सिंह मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग में एमएमएससी ग्रीन ने ओपनिंग क्रिकेट क्लब को 108 रन से पराजित कर दो अंक हासिल किये।
एमएमएससी ग्रीन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 8 विकेट खोकर 178 रन बनाए। एमएमएससी ग्रीन के ऋषि ने 24 रन एवं शिवम ने 44 रन बनाए।
ओपनिंग क्रिकेट क्लब के गेंदबाज अमन भारती ने 7 ओवर में 36 रन देकर 4 विकेट एवं दानिश ने 7 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
178 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओपनिंग क्रिकेट क्लब की टीम महज 20.1 ओवर में अपने 10 विकेट खोकर केवल 86 रन ही बना ली। ओपनिंग क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज अनमोल ने 17 रन एवं हेमंत ने 14 रन बनाए। एमएमएससी ग्रीन की तरफ से भोला उरांव 5.1 ओवर में 16 रन देकर 05 विकेट एवं ऋषि ने 06 ओवर 28 रन देकर 3 विकेट हासिल किया।
एमएमएससी ग्रीन ने इस मैच 108 से जीत कर 2 अंक हासिल किये।
इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच एमएमएससी ग्रीन के गेंदबाज भोला उरांव बने।
इस मैच के निर्णायक बीसीए स्टेट पैनल अंपायर राघव ठाकुर एवं बीसीए स्टेट पैनल सुजीत कुमार एवं स्कोरर विकल्प झा थे।
उपस्थित सदस्य संघ के सचिव गौतम चौधरी, गौरव आनंद, रमन, लड्डू, अमरेश आदि थे।