पूर्णिया। स्थानीय डीएसए मैदान पर चल रही पूर्णिया जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में एम एम एम सीसी ने सनशाइन सीसी को सात विकेट से हराया।
टॉस जीतकर एमएमएम सीसी ने सनशाइन सीसी को पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया। सनशाइन सीसी ने 30 ओवर में 5 विकेट खोकर शंकर बर्मन और अमित कुमार के अर्धशतकीय पारी के बदौलत 202 रन का स्कोर खड़ा किया। सनशाइन सी सी की तरफ से शंकर बर्मन ने 37 गेंद खेलकर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 58 रन और अमित कुमार ने 60 गेंद खेलकर 5 चौके की मदद से 54 रन बनाये। एम एम एम सीसी की तरफ से मनोज, कासिफ, स्वेत कुमार सिंह, ऋषभ सिंह ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।
एम एम एम सीसी की टीम 203 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 विकेट खोकर ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया और मैच 7 विकेट से अपने नाम किया। एमएमएम सीसी की तरफ परितोष कुमार ने 66 गेंद खेलकर 7 चौके 4 छक्के की मदद से 78 रन और स्वेत कुमार सिंह ने 25 गेंद खेलकर 4 चौके 4 छक्के की मदद से नाबाद 47 रन बनाए। जबकि सनशाइन की तरफ से गौतम, मो साजिद और कौशल राज ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। एम एम एम सी सी के परितोष कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
आज के मैच में निर्णायक की भूमिका में शिवाशिष चक्रवर्ती और नीतीश कुमार थे जबकि स्कोरर विकल्प झा थे। इस मौके पर पी डी सी ए के अध्यक्ष मो शमी अहमद,सचिव जयंत कुमार”गौतम”, पुर्व सचिव हरिओम झा,लीग कमिटी के शशांक शेखर”गुड्डू”, मो असीम,शरजील असर,अब्बू आलम,शिव शंकर चटर्जी,मंजर मोहसिन, उमेश कुमार सिंह”पुट्टू”,अभिषेक ठाकुर,मुस्तफा कमाल राजा,दिग्विजय सिंह, अवीनिश,मंटू दा और मिडिया प्रभारी मनीष कुमार सिन्हा सहित कई पदाधिकारी,वरिष्ठ खिलाड़ी और सैंकड़ों खेलप्रेमी उपस्थित थे।