गोपालगंज। गोपालगंज जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही गोपालगंज जिला क्रिकेट लीग में मीरगंज ने थावे को तीन विकेट से हराया। टॉस थावे के कप्तान नवीन यादव ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रन बनाये। नवीन यादव ने 40 गेंदों में 55 रन की पारी खेली। आकिब अहमद ने 18 गेंदों में 23 रन बनाये। जवाब में मीरगंज क्रिकेट क्लब की टीम सात विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। मीरगंज की ओर से आशीष सोनी ने 58 रन बनाये। दीपक यादव ने 27 रन बनाये। थावे की ओर से आदित्य पांडेय ने 48 रन देकर तीन विकेट चटकाये। आशीष सोनी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।