मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रही मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट लीग में शनिवार को एमडीसीए रेड ने गायत्री क्रिकेट कलब को 38 रनों से पराजित किया।
एलएस कॉलेज मैदान में खेले गए मुकाबले गायत्री क्रिकेट कलब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। एमडीसीए रेड ने पहले बैटिंग करते हुए 32.4 ओवर में 157 रन बनाये। मनीष ने नाबाद 25, सुल्तान ने 18, सौरभ ने 19, मीराज ने19 रन बनाये। कुणाल ने 3,विकास ने 3, शिवम,मोनू और सुमन ने एक-एक विकेट लिया।
जीत के लिए 158 रनों का पीछा करने उतरी गायत्री क्रिकेट कलब की शुरुआत अच्छी नही हुई और टीम लक्ष्य से 38 रन पीछे रह गई। अनमोल ने 33, कुणाल ने 15,आर्दश ने 14, अंकुश ने 11 रनों का योगदान दिया। एमडीसीए रेड की ओर सिद्धार्थ ने 3,मिराज ने 2,मनीष ने एक विकेट लिये। हरफनमौला खेल के लिये मिराज को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
कल का मैच : एमडीसीए रेड बनाम साई क्रिकेट एकेडमी।