जामताड़ा। जामताड़ा जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित शहीद प्रमोद कुमार मेमोरियल सीनियर क्रिकेट लीग का नौवां मैच स्पोर्टिंग क्लब बनाम स्टार क्लब नारायणपुर के बीच खेला गया।
मिहिजाम की टीम ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मिहिजाम की टीम ने 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 193 रन बनाये। मिहिजाम की ओर से कृष अग्रवाल ने 60 रन और धर्मेंद्र यादव ने 27 रन रन बनाये।
स्टार क्लब नारायणपुर की ओर से रंजीत ने 3 विकेट और प्रशांत ने 2 विकेट अर्जित किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टार क्लब नारायणपुर ने 17 ओवर में 88 रन बनाकर पूरी टीम ऑल आउट हो गई। वहीं शाहिद अनवर ने 27 रन, जफर जलाल 19 रन की पारी खेली। मिहिजाम की ओर से गेंदबाजी में आकाश कुमार ने 3 विकेट, सागर यादव ने 3 विकेट और मनीष कुमार ने 3 विकेट लिया। इस प्रकार आज का मैच को मिहिजाम स्पोर्टिंग क्लब ने 105 रनो से मैच को जीत लिया और आज का मैन ऑफ द मैच मनीष कुमार को दिया गया। आज के मैच में अंपायर की भूमिका अजय यादव एवं मोहन प्रसाद ने निभाई। स्कोरर की भूमिका नीरज में बखूबी निभाया।