राजगीर, 6 अक्टूबर। राजगीर में आयोजित मेजर ध्यानचंद हॉकी टूर्नामेंट (बालिका अंडर-17) में आज रोमांचक मुकाबलों का दौर देखने को मिला। खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन और दर्शकों के जोश ने पूरे मैदान का माहौल उत्साहपूर्ण बना दिया। मध्य विधालय, निमा, राजगीर ने चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया।
तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में सिवान की टीम ने बेगूसराय को हराकर जीत दर्ज की। सिवान की ओर से पिंकी कुमारी ने दो गोल किए, जबकि मनीषा कुमारी और माला कुमारी ने एक-एक गोल दागकर टीम को जीत दिलाई। सीवान टीम का प्रतिनिधित्व प्रोजेक्ट उच्च माध्यमिक विधायल, पंजवार ने किया।
वहीं, टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला नालंदा और वैशाली की टीमों के बीच खेला गया। नालंदा की टीम ने शानदार खेल और टीमवर्क का प्रदर्शन करते हुए वैशाली को 7-1 से हराकर चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम की। नालंदा की जीत में सोनम यादव, स्वेता कुमारी और सीता कुमारी ने महत्वपूर्ण गोल दागे। खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। वैशाली टीम का प्रतिनिधित्व केएस पब्लिक स्कूल, बहादुरपुर ने किया जबकि नालंदा जिला का प्रतिनिधित्व मध्य विधालय, निमा, राजगीर ने किया।
फाइनल मुकाबले में निर्णायक की भूमिका गौतम कुमार सिंह, संजय तिवारी, सूरज कुमार, अनुराग कुमार, राहुल शुक्ला, अनुज राज, राजा सिंह राणा, अभय कुमार, तमन्ना राज और शशि कुमार राणा ने निभाई।
टूर्नामेंट के समापन अवसर पर उपनिदेशक मिथलेश कुमार और जिला खेल पदाधिकारी, नालंदा शालिनी प्रकाश ने खिलाड़ियों और निर्णायकों को सम्मानित किया। विजेता टीम नालंदा को चैंपियन ट्रॉफी प्रदान की गई, जबकि उपविजेता वैशाली और तीसरे स्थान की टीम सिवान को भी पुरस्कृत किया गया।