रांची, 9 नवंबर। स्थानीय उषा मार्टिन ग्राउंड में खेले गए मेंस अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए के रोमांचक मुकाबले में उत्तराखंड ने बिहार को 22 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मज़बूत की। बिहार की ओर से आकाश राज ने 117 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली, लेकिन लेकिन उन्हें दूसरे छोर से पर्याप्त सहयोग नहीं मिला। उनकी शतकीय पारी के बावजूद बिहार को हार का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें : रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप Sikkim vs Bihar : बिहार के खिलाफ सिक्किम को बढ़त
इस मैच में बिहार के कप्तान पृथ्वी राज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। उत्तराखंड ने ठोस शुरुआत की और पहले विकेट के लिए एलन और संस्कार रावत ने 107 रनों की साझेदारी निभाई। एलन ने 47 रन बनाए जबकि विकेटकीपर संस्कार रावत ने 64 रनों की पारी खेली जिसमें आठ चौके और तीन छक्के शामिल थे। मध्यक्रम में उत्कर्ष ने 72 रनों की उम्दा पारी खेली और टीम का स्कोर 278 रन तक पहुंचाया।

बिहार की ओर से गेंदबाज़ों ने बीच के ओवरों में वापसी की। सुमन कुमार ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 10 ओवर में 44 रन देकर 3 विकेट लिए। वासुदेव प्रसाद सिंह ने 3 और आकाश राज ने 1 विकेट हासिल किया।
यह भी पढ़ें : विमला देवी मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट : ट्रैम्फेंट सीसी सेमीफाइनल में
लक्ष्य का पीछा करते हुए बिहार की शुरुआत संतुलित रही। ओपनर नमन गौरव ने 22 रन बनाए जबकि कुमार श्रेय ने 45 रन जोड़कर टीम को स्थिरता दी। इसके बाद आकाश राज ने धैर्यपूर्ण और आक्रामक बल्लेबाज़ी का संतुलित मिश्रण दिखाया। उन्होंने 119 गेंदों पर 117 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे।
मध्यक्रम में पृथ्वी राज ने 31 रन बनाए, लेकिन लगातार गिरते विकेटों के कारण बिहार लक्ष्य तक नहीं पहुंच सका।
उत्तराखंड के गेंदबाज़ों ने संयम के साथ गेंदबाज़ी की। देवांश ने 7 ओवर में 47 रन देकर 3 विकेट लिए। अनमोल और तुषार ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि रोही को एक सफलता मिली।
यह भी पढ़ें : बिहार के आकाश राज का बोला बल्ला, Col C K Nayudu Trophy में जमाया शतक
बिहार की टीम निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट पर 256 रन ही बना सकी और उत्तराखंड से 22 रनों से मुकाबला हार गई। 11 नवंबर को बिहार अगला मुकाबला बंगाल के खिलाफ खेलेगा।