पटना। विकास झा (छह विकेट) की शानदार गेंदबाजी और रितिक राजेश (75 रन, 86 गेंद, 11 चौका, 1 छक्का) की शानदार बैटिंग की बदौलत बिहार ने मेंस अंडर25 स्टेट ए ट्रॉफी में चार हार के बाद जीत का दीदार किया। विकास झा और रितिक राजेश पिछले दो-तीन सालों से बिहार टीम में अपनी जगह बनाने को संघर्षरत थे। इन दोनों ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी उपयोगिता साबित की है।
MENS U25 STATE A TROPHY बिहार ने हैदराबाद को 5 विकेट से हराया
बिहार ने हैदराबाद को 5 विकेट से पराजित किया। इसके पहले बिहार को सौराष्ट्र, असम, हरियाणा और तमिलनाडु से हार का सामना करना पड़ा था। हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 40 ओवर में सभी विकेट खोकर 156 रन बनाये। जवाब में बिहार ने 38.3 ओवर में पांच विकेट पर 160 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
MENS U25 STATE A TROPHY हैदराबाद ने टॉस जीता, बैटिंग का फैसला
जयपुर के डॉ सोनी स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस हैदराबाद ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया।
MENS U25 STATE A TROPHY अच्छे परफॉरमेंस के बाद भी विकास झा होते रहे दरकिनार
पिछले दो साल से बिहार टीम में जगह बनाने से वंचित रहे विकास झा को इस सीजन में पहली बार टीम में जगह दी गई थी। विकास झा ने अपनी उपयोगिता को पूरी तरह साबित किया और कुल छह विकेट चटका कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और हैदराबाद टीम को बड़ा स्कोर करने से रोका। दो साल पहले हुए बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंटों में विकास झा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 74 विकेट अपने नाम किया था। विकास झा का साथ सूरज कश्यप ने दिया और उन्होंने दो विकेट चटकाये। हैदराबाद की टीम 40 ओवर में 156 रन पर ऑल आउट हो गई। हैदराबाद की ओर से एमएस निखिल नायडू ने 29,रिशिथ रेड्डी ने 39, पृथ्वी ने 28 रन बनाये।
MENS U25 STATE A TROPHY बिहार टीम को लगे शुरुआती झटके
जवाव में बिहार की शुरुआत खराब रही। 24 रन पर दो विकेट गिर चुके थे। पीयूष कुमार सिंह 9 रन और दीपक 0 शून्य रन बना कर पवेलियन लौट चुके थे।
MENS U25 STATE A TROPHY लड़खड़ाते टीम को रितिक राजेश ने संभाला, आकाश राज का मिला पूरा साथ
बिहार की लड़खड़ाती को फिर संभाला टीम में अपना स्थाई जगह बनाने को संघर्षरत रितिक राजेश ने। इसमें उन्हें कप्तान आकाश राज का पूरा साथ मिला।
MENS U25 STATE A TROPHY रितिक राजेश ने साबित की अपनी उपयोगिता
लंबे अंतराल के बाद टीम में जगह बनाने में सफल रहे रितिक राजेश पिछले मैच में बेंच पर थे। इस बार उन्हें टीम एकादश में जगह दी गई थी जिसने उन्होंने साबित किया। रितिक राजेश ने वैसे समय में खुंटा गाड़ा जब टीम को उसकी जरुरत थी।
MENS U25 STATE A TROPHY रितिक राजेश ने खेली 75 रनों की महत्वपूर्ण पारी
एक तरफ आकाश राज विकेट पर टिके थे वहीं दूसरी ओर रितिक राजेश रन बना रहे थे। जब टीम का स्कोर 113 था तब कप्तान आकाश राज का साथ छूट गया। आकाश राज और रितिक राजेश के बीच 89 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। आकाश राज ने 62 गेंदों में 1 छक्का की मदद से 27 रन बनाये। इसके बाद हर्ष राज पुरु ने रितिक राजेश का साथ दिया। इन दोनों के बीच 16 रन की साझेदारी हुई। बिहार का चौथा विकेट रितिक राजेश के रूप में गिरा। रितिक राजेश ने 86 गेंदों में 11 चौका व 1 छक्का की मदद से 75 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।
MENS U25 STATE A TROPHY तरुण फिर फेल, हर्ष व सूरज ने खेली नाबाद पारी
तरुण कुमार सिंह एक बार फिर फेल हुए और बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इसके बाद हर्ष राज पुरु और सूरज कश्यप ने नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिला दी। हर्ष राज पुरु ने 47 गेंदों में 1 चौका की मदद से नाबाद 16 और सूरज कश्यप ने 26 गेंदों में 3 चौका की मदद से नाबाद 17 रन बनाये। हैदराबाद की ओर से पृथ्वी ने 28 रन देकर दो और मोहम्मद अब्दुल अदनान ने 42 रन देकर दो जबकि रिषभ बसलास ने 22 रन देकर 1 विकेट चटकाये।