पटना, 17 दिसंबर। मेंस अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार की लगातार दूसरी हार हुई। मंगलवार यानी 17 दिसंबर को खेले गए मुकाबले में तमिलनाडु ने बिहार को 6 विकेट से पराजित किया। बिहार का अगला मुकाबला 21 दिसंबर को राजस्थान के खिलाफ खेला जायेगा।
पृथ्वी ने किया राज
इस हार के बीच बिहार के लिए अच्छी बात यह रही है कि बिहार का उभरता क्रिकेटर पृथ्वी राज ने अपने दूसरे मैच में 71 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। पृथ्वी राज ने अंडर-19 फॉरमेट में शानदार खेल दिखाया और उसी कारण उन्हें अंडर-23 फॉरमेट में प्रोमोट किया गया जिस पर वे खरे उतरने का पूरा प्रयास कर रहे हैं।
मैच की कहानी
त्रिवेंद्रम के केसीए क्रिकेट ग्राउंड, मंगलापुरम पर खेले गए इस मैच में तमिलनाडु ने टॉस जीता और बिहार को बैटिंग का न्योता दिया। बिहार ने पहले खेलते हुए 48 ओवर में सभी विकेट खोकर 176 रन बनाये। जवाब में तमिलनाडु की टीम 29.4 ओवर में 4 विकेट पर 177 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
बिहार बैटिंग
बिहार की पारी की शुरुआत अनिमेष कुमार और अंकुश राज ने किया पर अंकुश 1 रन बना कर आउट हो गए। इसके बाद आयुष लोहरुका का विकेट गिर गया। अभी बिहार संभलता उसके पहले सलामी बैटर अनिमेष कुमार पवेलियन लौट गए। यानी 28 रन पर तीन विकेट।
इसके बाद कप्तान आकाश राज और आर्यन राज ने कुछ देर के लिए विकेटों के पतझड़ पर विराम लगाया और चौथे विकेट के लिए 28 रन की साझेदारी की। आर्यन राज के रूप में बिहार को चौथा झटका 56 रन के स्कोर पर लगा। आर्यन राज ने 27 गेंद में 2 चौका व 1 छक्का की मदद से 23 रन बनाये। इसके बाद पृथ्वी और आकाश पर निगाहें टिक गईं पर आकाश पृथ्वी का साथ देर तक नहीं रहा। इन दोनों के बीच मात्र 14 रन की साझेदारी हुई। पांचवें विकेट के रूप में आकाश राज 10 रन बना कर पवेलियन लौटे।
आकाश के आउट होने के बाद शंशाक उपाध्याय ने पृथ्वी का साथ दिया और छठ विकेट के लिए 44 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। शशांक का साथ छूटने के बाद सूरज कश्यप ने पृथ्वी का साथ दिया और 33 रन की साझेदारी कर स्कोर को आगे बढ़ाया। इसके बाद थोड़ा-थोड़ा सुमन, मोहम्मद इजहार और साकिब हुसैन का मिला और पृथ्वी राज ने 71 रन की अर्धशतकीय पारी खेल कर बिहार के स्कोर को 48 ओवर में सभी विकेट खोकर 176 रन तक पहुंचाया। पृथ्वी राज ने 87 गेंदों में 2 चौका व 3 छक्का की मदद से नाबाद 71 रन बनाये।
बिहार की ओर से अन्य बैटरों में अनिमेष कुमार ने 48 गेंद में 3 चौका की मदद से 23,आकाश राज ने 28 गेंद में 10, आर्यन राज ने 27 गेंद में 2 चौका व 1 छक्का की मदद से 23, शशांक उपाध्याय ने 30 गेंद में 1 चौका की मदद से 17, सूरज कश्यप ने 19 गेंद में 2 चौका की मदद से 15 रन बनाये।
तमिलनाडु बॉलिंग
तमिलनाडु की ओर से सन्नी ने 15 रन देकर 1, सेलवांगपथी एस ने 39 रन देकर 3, जी गोविंथ ने 35 रन देकर 2, पी विग्नेश ने 39 रन देकर 3, लक्ष्य जैन एस ने 25 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
तमिलनाडु बैटिंग
177 रन के लक्ष्य को तमिलनाडु ने कप्तान आर विमल खुमर ने 81 रन की मदद से 29.4 ओवर में 4 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। आर विमल खुमर ने 62 गेंद में 12 चौका व 1 छक्का की मदद से 81, अजितेश जी ने 15, ए बद्रीनाथ ने 41, एस रितिक ईश्वरन ने नाबाद 13 रन की पारी खेली।
बिहार बॉलिंग
बिहार की ओर से सूरज कश्यप ने 27 रन देकर 2, सुमन कुमार ने 52 रन देकर 1, आकाश राज ने 35 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
