32 C
Patna
Sunday, May 19, 2024

मेलबर्न टेस्ट : पैट कमिंस के पंच से ऑस्ट्रेलिया मजबूत

मेलबर्न। पैट कमिंस (5 विकेट) की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन की मदद से मेजबान टीम शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मजबूत स्थिति में पहुंच गया। ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 467 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड की पहली पारी 148 रनों पर सिमटी। पहली पारी में 319 रनों की बढ़त लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन की समाप्ति तक दूसरी पारी में 4 विकेट पर 137 रन बना लिए हैं। मैथ्यू वेड 15 और ट्रेविस हेड 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 456 रनों की बढ़त बना ली जबकि उसके 6 विकेट शेष हैं।

विशाल बढ़त लेने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को फॉलोऑन नहीं दिया। मेजबान टीम की दूसरी पारी में डेविड वॉर्नर (38) ने जो बन्र्स (35) के साथ पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े। नील वेगनर ने वॉर्नर को चलता किया। मार्नस लाबुशाने 19 रन बनाकर रन आउट हुए। बन्र्स को मिचेल सेंटनर ने विकेटकीपर बीजे वाटलिंग के हाथों झिलवाया। स्टीव स्मिथ भी इस पारी में कमाल नहीं दिखा पाए और 7 रन बनाकर वेगनर के शिकार बने।

इससे पहले तीसरे दिन सुबह न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 44/2 से आगे खेलना शुरू किया। टॉम लाथम ने एक छोर थामे रखा था लेकिन दूसरी तरफ से विकेट गिरते रहे। कमिंस ने रॉस टेलर (4) को बन्र्स के हाथों झिलवाया, टेलर के शॉट पर स्लिप में लाबुशाने कैच लपक नहीं पाए थे लेकिन उनके हाथों से उछली गेंद को पहली स्लिप में बन्र्स ने लपका। कमिंस ने अगली ही गेंद पर हैनरी निकोल्स को एलबीडब्ल्यू कर पैवेलियन लौटाया।

अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights