पूर्णिया। पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही जय सिंह मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग में मेलबर्न रेड (जूनियर डिवीजन) और सनसाइन क्रिकेट क्लब (सीनियर डिवीजन) ने जीत हासिल की।
जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग
सिटी क्रिकेट क्लब बनाम मेलबर्न रेड क्रिकेट क्लब
सिटी क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सिटी क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवर में 10 विकेट खो कर 126 रन बनाये। सिटी क्रिकेट क्लब की तरफ से अकबर ने 42 रन एवं कुमार ने 26 रन, अरबाज ने 26 रन बनाए।
मेलबर्न रेड की ओर से करण ने 4 ओवर में 26 रन देकर 5, आसिफ ने 4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट लिया।
126 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न रेड की टीम ने 20.3 ओवर में 7 विकेट खो कर 128 रन ही बना लिया। मेलबर्न रेड की तरफ से अंकित ने नाबाद 27 रन एवं आसिफ ने 20 रन बनाए।
सिटी क्रिकेट की तरफ से बॉबी ने 5 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट, दीनबंधु ने 3 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट हासिल किया।
मेलबर्न रेड क्रिकेट क्लब ने इस मैच को 03 विकेट से जीत कर 2 अंक हासिल किया। प्लेयर ऑफ द मैच विजेता टीम के गेंदबाज करण कुमार बने।
सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग
शिव नगर क्रिकेट क्लब बनाम सनसाइन क्रिकेट क्लब
शिव नगर क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। शिवनगर क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 99 रन बनाए। शिव नगर क्रिकेट क्लब के शानू झा ने 23 रन, मिंटू कुमार ने 19 रन बनाए। सन साइन क्रिकेट क्लब की ओर से एजाज अनवर ने 5 ओवर में 4 रन देकर 3, सागर दास ने 5 ओवर हासिल किए।
99 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी सन साइन क्रिकेट क्लब की टीम 21.3 ओवर में अपने 06 विकेट खोकर 100 रन बना लिये। सनसाइन क्रिकेट क्लब के अंशु कुमार ने 27 रन, कौशल राज ने 21 रन, शमशेर अली बंटी ने 18 रन बनाए। शिवनगर क्रिकेट क्लब की तरफ से राकेश बंटी, विजय, सूरज, सुभाष, गौरव ने 1-1विकेट लिया।
सनसाइन क्रिकेट क्लब ने इस मैच 4 विकेट से जीत कर 2 अंक हासिल किए।
प्लेयर ऑफ द मैच सनसाइन क्रिकेट क्लब के एजाज अनवर रहे।