पूर्णिया। पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही जय सिंह मेमोरियल पूर्णिया जिला क्रिकेट लीग में शनिवार को खेले गए मैचों में मेलबर्न क्रिकेट क्लब और सीमांचल क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल की।
जूनियर डिवीजन लीग
मेलबर्न क्रिकेट क्लब रेड बनाम डिजायर क्रिकेट एकेडमी रेड
मेलबर्न क्रिकेट रेड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मेलबर्न क्रिकेट रेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 8 विकेट खोकर 248 रन बनाये। मेलबर्न क्रिकेट रेड की ओर से फवाज ने 86 रन, साहिल ने 47 रन, आसिफ ने 46 रन बनाए।
डिजायर क्रिकेट रेड की तरफ से स्पर्श ने 5 ओवर में 44 रन देकर 3 विकेट, हसनैन ने 5 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट एवं आयुष ने 5 ओवर में 57 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
248 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी डिजायर क्रिकेट एकेडमी रेड की टीम 24.3 ओवर में 09 विकेट खो कर 87 रन ही बना सकी। डिजायर क्रिकेट एकेडमी रेड की ओर से हसनैन ने 18 रन एवं जितेश ने 12 रन बनाए।
मेलबर्न क्रिकेट क्लब रेड की ओर से तौसीफ़ ने 5 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट, आसिफ ने 5 ओवर में 09 रन देकर 02 विकेट एवं साहिल ने 0.3 गेंद में 1 रन देकर 02 विकेट हासिल किया।
मेलबर्न क्रिकेट क्लब रेड ने इस मैच को 161 रन से जीत कर 2 अंक अर्जित की।
प्लेयर ऑफ़ द मैच मेलबर्न क्रिकेट क्लब रेड के फबाज बने।
निर्णायक विमल मुकेश एवं विकल्प झा थे जबकि स्कोरर अबू बकर थे।
डिजायर क्रिकेट एकेडमी बनाम सीमांचल क्रिकेट एकेडमी
डिजायर क्रिकेट एकेडमी ग्रीन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। डिजायर ग्रीन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 6 विकेट खो कर 134 रन बनाया। तुषार रक्षित ने नाबाद 52 रन, गोविंदो ने 24 रन बनाए।
सीमांचल क्रिकेट एकेडमी की ओर से फैईम ने 5 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट, अरविन्द ने 5 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीमांचल क्रिकेट एकेडमी ने 22.2 ओवर में 8 विकेट खो कर 135 रन बनाए। इज़हार ने 33 रन, इरफ़ान ने 18 रन बनाए।
डिजायर रेड की ओर संजीत ने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट व तुषार रक्षित 5 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट लिया।
सीमांचल क्रिकेट एकेडमी ने इस मैच को 2 विकेट से जीत कर 2 अंक हासिल किया।
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार सीमांचल क्रिकेट एकेडमी के इजहार को मिला।
निर्णायक की भूमिका में काजल पोद्दार एवं विमल मुकेश स्कोरर विकल्प झा थे।
कल का मैच : सब जूनियर डिवीज़न एचिवर बुल बनाम रामनगर वाइट गोल्ड